नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/जकार्ता/शिव कुमार यादव/- आसियन 2026 के क्षेत्रिय नेतृत्व को लेकर म्यांमार को बड़ा झटका लगा है। एशियाई राजनयिकों के मुताबिक, दक्षिण पूर्व एशियाई नेताओं ने फैसला किया है कि म्यांमार 2026 में अपने क्षेत्रीय ब्लॉक का नेतृत्व नहीं करेगा। यह म्यांमार के सैन्य शासन को हिंसक तरीके से सत्ता पर कब्जा करने के बाद वैश्विक मान्यता हासिल करने के लिए अपने सत्तारूढ़ जनरलों के प्रयासों के बीच सबसे बड़ा झटका है। अब फिलीपीन इस नेतृत्व को संभालेगा।

फिलीपीन ने मंगलवार को आसियान शिखर सम्मेलन में 2026 में क्षेत्रीय ब्लॉक की अध्यक्षता संभालने पर सहमति जता दी है। फिलीपीन के राष्ट्रपति एफ. मार्कोस ने बाकायदा इसकी घोषणा की लेकिन यह नहीं बताया कि म्यांमार ने साल भर चलने वाली आसियान अध्यक्षता क्यों खो दी। हालांकि दो आसियान राजनयिकों ने बताया, यह देश में नागरिक संघर्ष से संबंधित था। क्योंकि अमेरिकी नेतृत्व वाली पश्चिमी सरकारों ने 2021 में म्यांमार सेना द्वारा आंग सान सू की की लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकार को हटाने की निंदा की है और अन्य अधिकारियों के साथ उनकी तत्काल रिहाई की मांग की है। राजनयिकों की माने तो आसियान को डर है कि अमेरिका व यूरोपीय संघ सहित अन्य देशों के साथ इस गुट के संबंध खराब हो सकते हैं। म्यांमार में सैन्य-नेतृत्व वाली सरकार को मान्यता न देने के कारण इसे कमजोर किया जा सकता है।
आज एशियाई और पश्चिमी नेताओं से मिलेंगे क्षेत्रीय नेता
मंगलवार को शिखर सम्मेलन के बाद क्षेत्रीय समूह के नेता बुधवार और बृहस्पतिवार को एशियाई-पश्चिमी नेताओं से मिलेंगे। इनमें अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस भी शामिल हैं, जो राष्ट्रपति जो बाइडन के स्थान पर भाग ले रही हैं। जापानी पीएम फुमियो किशिदा भी इंडोनेशिया के लिए रवाना हो चुके हैं।
जेल में बंद आंग सान सू की बीमार
म्यांमार में हिरासत में ली गई पूर्व नेता आंग सान सू की से परिचित एक सूत्र ने कहा है कि सू की (78) बीमार हैं और इलाज के लिए बाहरी डॉक्टर का आग्रह सैन्य शासकों ने नामंजूर कर दिया है। नोबेल विजेता को जेल का डॉक्टर देख रहा है। सूत्र ने कहा, सू की के मसूड़ों में सूजन थी और वह ठीक से खाना नहीं खा पा रही थीं। उन्हें उल्टी के साथ-साथ चक्कर भी आ रहा था।


More Stories
किसान दिवस पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का राष्ट्रव्यापी लाइव संवाद
कांकेर घटना पर जेसीसीजे का तीखा रुख, अमित जोगी बोले—बंद सही, वजह भ्रामक
शिक्षा में नवाचार को नई दिशा देगी केंद्र की पहल
भारत–बांग्लादेश संबंधों में बढ़ता तनाव, वीजा सेवाएं बंद होने से हालात और बिगड़े
दिल्ली साइबर पुलिस ने QR कोड फ्रॉड का किया पर्दाफाश, राजस्थान से आरोपी गिरफ्तार
लगातार निगरानी और साहसिक कार्रवाई के बाद कुख्यात चेन स्नैचर गिरफ्तार