मानसी शर्मा /- आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्य औऱ वर्तमान में ज्वाइंट स्टेट सेक्रेटरी व राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य राज शौकीन अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हो गईं हैं। राज शौकीन के साथ आम आदमी पार्टी के स्थानीय नेता विनीत उपाध्याय, संतोष सक्सेना, उषा, अराधना, जयपाल प्रधान, अख्तर, संजय शर्मा, संजय कुमार मित्तल, विशाल, अख्तर खान, गोल्डी शौकीन अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए।
दिल्ली के कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर लवली ने पार्टी के पट्टा पहनाकर कांग्रेस में शामिल किया। उन्होंने कहा, राज शौकीन का कांग्रेस में स्वागत है। राज शौकीन के कांग्रेस शामिल होने से पार्टी को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि राज के साथ पार्टी से जुड़ने वाले आपके सभी नेताओं का और कार्यकर्ताओं का आभार।
राज शौकीन ने कही ये बात
इस मौके पर राज शौकीन ने कहा कि देश में इस समय किस तरह का माहौल है, ये बात किसी से छुपी नहीं है। ऐसे माहौल में राहुल गांधी जी मोहब्बत की बात कर रहे हैं। देशभर में मोहब्बत का पैगाम फैला रहे हैं। राहुल गांधी जी के देश के प्रति प्रेम, लगाव और समर्पण से प्रभावित होकर कांग्रेस से जुड़ रही हूं।
20से अधिक नेता कांग्रेस में हुए थे शामिल
बता दें, इससे पहले 29सितंबर 2023को दिल्ली में 20से अधिक आम आदमी पार्टी नेता और पदाधिकारी कांग्रेस में शामिल हुए थे। इसको लेकर दिल्ली कांग्रेस ने बयान भी जारी किया था और कहा था कि दिल्ली कांग्रेस के पूर्व सचिवों कुलदीप भाटी और योगेन्द्र भाटी तथा पूर्व प्रखंड अध्यक्ष महेंद्र कुमार समेत 20से अधिक लोग आम आदमी पार्टी छोड़ कर कांग्रेस में शामिल हो गए हैं।
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी