नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/चंडीगढ़/शिव कुमार यादव/- आम आदमी पार्टी ने राज्य में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए आज अपनी हरियाणा इकाई का गठन किया है। इस दौरान राज्यसभा सांसद डॉ सुशील कुमार गुप्ता को प्रदेशाध्यक्ष बनाया गया है। वहीं, पूर्व पत्रकार अनुराग ढांडा को प्रदेश का सीनियर वाइस प्रेसिडेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अशोक तंवर को कैंपेन कमेटी के चेयरमैन का पद दिया गया है। इसके अलावा पूर्व मंत्री चौधरी निर्मल सिंह नेशनल ज्वाइंट सेक्रेटरी बने हैं। आप की हरियाणा इकाई द्वारा नए पदाधिकारियों की घोषणा ऐसे समय में की गई है जब पार्टी राज्य में अपना जनाधार और मजबूत करना चाह रही है, जहां अगले साल चुनाव होने हैं।
हरियाणा में आम आदमी पार्टी ने संगठन के नए पदाधिकारियों में बलवीर सिंह सैनी, बंता सिंह वाल्मीकि और चित्रा सरवारा को स्टेट वाइस प्रेजिडेंट बनाया गया है। पहले आप ने यह लिस्ट होल्ड कर ली थी। पार्टी की प्लानिंग थी कि आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल से बड़ी रैली करवाकर इसकी घोषणा की जाए। हालांकि दूसरे दलों की चुनावी सक्रियता को देखते हुए यह लिस्ट जारी कर दी गई है।
आप में पिता-पुत्री को अहम जिम्मेदारी
आम आदमी पार्टी (आप) ने हरियाणा में संगठन के ऐलान के साथ पूर्व मंत्री चौधरी निर्मल सिंह को नेशनल जॉइंट सेक्रेटरी बनाया है। निर्मल सिंह 2 बार मंत्री रहे और एक बार कुरुक्षेत्र से लोकसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं। कांग्रेस में वह भूपेंद्र हुड्डा के खासमखास रहे। हरियाणा में आप की स्टेट वाइस प्रेजिडेंट बनाई चित्रा सरवारा उनकी बेटी हैं। इससे पहले चित्रा सरवारा उत्तरी हरियाणा संयोजिका के रूप में जिम्मेदारी संभाल रही थी।
More Stories
दिल्ली अपराध शाखा ने हत्या के मामले में कुख्यात अपराधी को किया गिरफ्तार
दिल्ली में एएचटीयू और एजीएस अपराध शाखा का सफल ऑपरेशन, 4 लापता लड़कियां बरामद
प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया 14वें रोजगार मेले उद्घाटन
बल के वार्षिक मेले से बढ़ता है अनावश्यक वित्तिय भार, डीजी की विदाई परेड में खर्च किए जाते है करोड़ो…?
दौड़ की हर रनिंग कैटेगरी में रिकार्ड बना रहे बीआरजी के धावक
प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया रोजगार मेले उद्घाटन