नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- आध्यात्म योग संस्थान नई दिल्ली द्वारा पांच दिवसीय योग शिविर का उद्घाटन समारोह आज द्वारका सेक्टर 18 में ऑफलाइन/ऑनलाइन माध्यम से किया गया जिसमें सैकड़ो लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
संस्था के संस्थापक डॉ. रमेश कुमार योगाचार्य ने बताया कि 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में दिल्ली के अंदर 10 स्थान पर निःशुल्क योग प्रशिक्षण ऑफलाइन, ऑनलाइन माध्यम से किया जा रहा है। उन्होंने कहा योग से ही संभव है आत्म एवं विश्व कल्याण इसलिए हमें योग के सिद्धांतों को अपने जीवन में अपनाना चाहिए।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आचार्य योगेश, गुरुकुल महाविद्यालय गौतम नगर ने अपने विचारों को प्रस्तुत करते हुए कहा कि इस बार योग दिवस का विषय “योग स्वयं और समाज के लिए“ है , महर्षि पतंजलि योग दर्शन में स्वयं को जानने को योग कहते हैं। इसलिए पहले स्वयं को स्वस्थ रखना चाहिए और फिर समाज को स्वस्थ रखना चाहिए।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्री कमलेश शास्त्री रीजनल डायरेक्टर, बाल विकास परिषद, हरियाणा सरकार ने कहा योग के द्वारा हमें आपस में सद्भावना स्थापित करनी चाहिए एक दूसरे के साथ मिलकर व्यवहार करना चाहिए। योग प्रोटोकॉल का अभ्यास योगाभ्यास योगाचार्य मोनी एवं प्रियंका ने कराया।

ऑनलाइन माध्यम से डॉ. ईश्वर बसवा रेड्डी, पंडित राधेश्याम मिश्र, उदय मन्ना, दीपचंद माथुर, मनी योगाचार्य, आचार्य प्रेम भाटिया, डॉ. जसवीर, आदि गणमान्य लोगों ने अपने विचार प्रस्तुत किए। संस्था के महासचिव श्री अनिल बाल्यान जी ने आए हुए सभी गणमान्य व्यक्तियों का धन्यवाद ज्ञापन किया।


More Stories
किसान दिवस पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का राष्ट्रव्यापी लाइव संवाद
इंश्योरेंस फ्रॉड सिंडिकेट का पर्दाफाश, द्वारका साउथ पुलिस की बड़ी कार्रवाई
कांकेर घटना पर जेसीसीजे का तीखा रुख, अमित जोगी बोले—बंद सही, वजह भ्रामक
शिक्षा में नवाचार को नई दिशा देगी केंद्र की पहल
भारत–बांग्लादेश संबंधों में बढ़ता तनाव, वीजा सेवाएं बंद होने से हालात और बिगड़े
दिल्ली साइबर पुलिस ने QR कोड फ्रॉड का किया पर्दाफाश, राजस्थान से आरोपी गिरफ्तार