अहमदाबाद/शिव कुमार यादव/- गुजरात में एटीएस को बड़ी सफलता मिली है। गुजरात एटीएस ने सोमवार को अहमदाबाद एयरपोर्ट से आईएसआईएस के 4 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। चारों आंतकी श्रीलंकाई नागरिक बताये जा रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक चारों आतंकी अपने अगले ठिकाने के लिए पाकिस्तान से अपने हैंडलर के मैसेज का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच गुजरात एटीएस ने चारों को धर दबोचा।
गुजरात एटीएस ने अहमदाबाद एयरपोर्ट पर जिन चार आईएसआईएस आतंकियों को गिरफ्तार किया है वे सभी श्रीलंका के रहने वाले हैं। गुजरात एटीएस उन्हें गिरफ्तार कर इनसे पूछताछ कर रही है। एटीएस इनके भारत आने का मकसद, किससे आदेश पर ये भारत आये समेत कई और सवाल उनसे पूछ रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये चारों आतंकी श्रीलंका से पहले चेन्नई पहुंचे उसके बाद चेन्नई से अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उतरे, जहां से गुजरात एटीएस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया।
भारत में आतंकी फैलाने की कोशिश में आईएसआईएस
बता दें कि भारत में बीते काफी समय से आईएस आईएस के आतंकी अपने पांव पसारने की फिराक में हैं। बीते साल अगस्त में एटीएस ने अलकायदा से संबंधों के आरोप में राजकोट से तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। प्रथम दृष्टया वे प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन के लिए लोगों को कट्टरपंथी बनाने और उन्हें आतंकी गतिविधियों में शामिल करने के लिए एक बांग्लादेशी हैंडलर के लिए काम कर रहे थे।
गुजरात एटीएस ने इससे पहले भी एक सीक्रेट ऑपरेशन में ऐसे पांच लोगों को हिरासत में लिया था, जो लोग आईएस खुरासान से जुड़े थे। उसी समय गुजरात एटीएस को सूचना मिली कि तीन लोग पोरबंदर समुद्री रास्ते से अफगानिस्तान और वहां से ईरान जाने की फिराक में हैं।
सूचना के आधार पर गुजरात एटीएस ने पोरबंदर में छापेमारी की और श्रीनगर से उम्मेद मीर, हनान शोल और मोहम्मद हाजिम नाम के तीन संदिग्धों को पोरबंदर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया था और आईएसआईएस के इंडिया मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था।
ऐसे किया गया आतंकियों को गिरफ्तार
गुजरात के डीजीपी विकास सहाय ने आतंकियों की गिरफ्तारी को लेकर बताया कि हमें सूचना मिली थी कि चार लोग मोहम्मद नुसरत, मोहम्मद नुफ्रान, मोहम्मद फारिस और मोहम्मद राजदीन हैं ये 4 लोग श्रीलंकाई नागरिक हैं और प्रतिबंधित आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के सक्रिय सदस्य हैं। उनमें से चार पूरी तरह से आईएसआईएस विचारधारा से कट्टरपंथी हैं और वे आतंकवादी हमले को अंजाम देने के लिए भारत आने वाले थे। जानकारी के मुताबिक वे 18 या 19 मई को रेलवे या फ्लाइट से अहमदाबाद पहुंचने वाले थे। उन्होंने कहा कि मिली सूचना के आधार पर रणनीति बनाई गई। दक्षिण से आने वाली ट्रेनों और उड़ानों की यात्री सूची का विश्लेषण किया गया। ये सभी 4 लोग इंडिगो की उड़ान के माध्यम से एक ही पीएनआर नंबर पर चेन्नई से अहमदाबाद की यात्रा कर रहे थे। पुष्टि के लिए कोलंबो में भी सत्यापन किया गया।
इस्लामिक स्टेट ने अफगानिस्तान में हुए हमले की जिम्मेदारी ली
गौरतलब है कि इस्लामिक स्टेट समूह ने मध्य अफगानिस्तान में विदेशियों पर हुए हमले की जिम्मेदारी ली है जिसमें तीन स्पेनिश नागरिक और तीन अफगान मारे गए। गृह मंत्री के प्रवक्ता अब्दुल मतीन कानी के अनुसार प्रमुख पर्यटक क्षेत्र बामियान प्रांत में शुक्रवार को हुए हमले में सात लोग घायल हो गए। उन्होंने कहा कि घटनास्थल से सात संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया। इस्लामिक स्टेट समूह ने रविवार देर रात अपनी समाचार एजेंसी अमाक पर बयान जारी कर कहा कि आईएस के लड़ाकों ने पर्यटकों और उनके गाइड को ले जा रही एक बस पर हमला किया। इसमें कहा गया यह हमला आईएस नेताओं के यूरोपीय संघ के नागरिकों को निशाना बनाने के निर्देशों के बाद किया गया था।
More Stories
दिल्ली के बाहरी और ग्रामीण इलाकों में सार्वजनिक परिवहन सुविधा को बढ़ावा देने के लिए नया बस रूट शुरू
जम्मू कश्मीर विधानसभा में धारा 370 पर फिर मचा बवाल, विधायकों के बीच हुई हाथापाई
माइग्रेन के दर्द से हैं परेशान! ये आयुर्वेदिक नुस्खे आएंगे काम, मिलेगा आराम
राम मंदिर के मामले में विदेशी मीडिया पर लगाया था आरोप, अब ट्रंप सरकार के CIA चीफ बन सकते हैं काश पटेल
अब जिम में नहीं होंगे पुरुष ट्रेनर, टेलर भी नहीं ले सकेंगे महिलाओं के कपड़ों की माप
ट्रंप की वापसी से भारतीय एक्सपोर्ट पर पड़ सकता है बड़ा असर, क्या भारत पर भी टैरिफ बढ़ाएंगा अमेरिका?