मानसी शर्मा /- राजधानी दिल्ली में जल्द विधानसभा चुनाव होने वाले है। इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ‘रेवड़ी पर चर्चा’ कैंपेन को लॉन्च किया। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जनता का पैसा, जनता की रेवड़ी, तो उस पर हक़ भी जनता का ही है।
इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि ‘पीएम मोदी ने कई बार कहा है कि केजरीवाल मुफ़्त की रेवड़ी दे रहे हैं और इसे बंद किया जाना चाहिए। केजरीवाल खुलेआम कह रहा है कि हम ये रेवड़ी दे रहे हैं। दिल्ली के लोगों को तय करना है कि उन्हें ये रेवड़ी चाहिए या नहीं। अगर बीजेपी जीतती है तो वे ये योजनाएं बंद कर देगी। बीजेपी ने अपने और अपने गठबंधन द्वारा शासित राज्यों में ये रेवड़ियां लागू नहीं की हैं। ये “मुफ़्त की रेवड़ी” नहीं हैं बल्कि ये करदाताओं के पैसे से लागू की गई योजनाएं हैं।
भाजपा पर बरसे अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब बीजेपी वाले कह रहे हैं कि हमें वोट दे दो, जो काम अरविंद केजरीवाल करा रहे हैं, हम भी वही करेंगे, जब वही काम कराओगे तो दिल्ली वाले केजरीवाल को ही लेकर आयेंगे, Duplicate क्यों लायेंगे। सवाल ये है कि ये लोग गुजरात और उत्तर प्रदेश में लोगों को मुफ़्त बिजली क्यों नहीं दे रहे हैं? अगर BJP दिल्ली में आ गई तो आपको मिलने वाली सभी सुविधाएं बंद कर देंगे।
‘रेवड़ी पर चर्चा’का किया आगाज
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संजोयक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज से हम ‘रेवड़ी पर चर्चा’ अभियान का आगाज़ कर रहे हैं। इस अभियान के तहत दिल्ली में 65,000 बैठकें की जायेंगी। इन बैठकों में हमारे पदाधिकारी जनता के बीच में जायेंगे और उनको बतायेंगे कि आम आदमी पार्टी की सरकार जनता को उनके ही पैसे से मुफ़्त की 6 रेवड़ियां दे रही है और अगर बीजेपी यहां आ गई तो यह बंद हो जायेंगी।
More Stories
चकराता में बर्फबारी का मौसम: पर्यटकों और किसानों के लिए खुशी की बात
हैदराबाद में अल्लू अर्जुन के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन, अभिनेता ने फैंस से की अपील
दिल्ली अपराध शाखा ने हत्या के मामले में कुख्यात अपराधी को किया गिरफ्तार
दिल्ली में एएचटीयू और एजीएस अपराध शाखा का सफल ऑपरेशन, 4 लापता लड़कियां बरामद
प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया 14वें रोजगार मेले उद्घाटन
बल के वार्षिक मेले से बढ़ता है अनावश्यक वित्तिय भार, डीजी की विदाई परेड में खर्च किए जाते है करोड़ो…?