मानसी शर्मा /- चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा को लेकर चुनावी बिगुल बजा दिया है। जी हां बता दें कि महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा के चुनावी तारीखों का ऐलान हो गया है। महाराष्ट्र में इस बार एक फेस में 20 नवंबर को वोटिंग होगी। वहीं झारखंड में दो चरणों में 13 और 20 नवंबर को वोटिंग होगी। साथ ही चुनाव के परिणाम 23 नवंबर को आएंगे।
इसके साथ ही देशभर के 47 विधानसभा और 2 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है। जिसमें अकेले 9विधानसभा सीटें उत्तर प्रदेश की है। बता दें कि 13 नवंबर को 46 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होंगे। हालांकि यूपी में 10विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने थे लेकिन मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव नहीं होगें।
मिल्कीपुर सीट पर नहीं होगा उपचुनाव?
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस वार्ता कर चुनाव से जुड़ी पूरी जानकारी दी। हालांकि बाद में जब उनसे मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव की तारीख का ऐलान न करने को लेकर सवाल किया गया है। इसका जवाब देने हुए उन्होंने कहा कि जिन सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है। उसी सीट को लेकर मामाल कोर्ट पहुंचा हुआ था। उसी सीट को लेकर कोर्ट में याचिका दाखिल है। निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश में उपचुनाव के लिए लिए 13नवंबर की तारीख तय कर दी है।
क्यों खाली है मिल्कीपुर विधानसभा सीट?
बता दें कि इस सीट पर पहले अवधेश प्रसाद विधायक थे, जिन्हें लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने फैजाबाद लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया था। वहीं, अवधेश प्रसाद ने चुनाव जीतने के बाद मिल्कीपुर सीट छोड़ दी थी। उत्तरप्रदेश की जिन 9 सीटों पर उपचुनाव होना है उसमें कानपुर की सीसामऊ सीट, प्रयागराज की फूलपुर सीट, अंबेडकरनगर की कटेहरी सीट, गाजियाबाद सदर सीट, अलीगढ़ की खैर सीट, मुरादाबाद की कुंदरकी सीटमैनपुरी की करहल सीट, मिर्जापुर की मझवां सीट और मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट शामिल हैं।


More Stories
संघ स्थापना के 100 वर्ष पर वैचारिक महाकुंभ, देश की चुनौतियों और उपलब्धियों पर मंथन
अमित शाह की सियासी ताकत और सत्ता में भूमिका पर सियासी बहस तेज
दिल्ली हाईकोर्ट से कुलदीप सिंह सेंगर को बड़ा झटका, जमानत याचिका खारिज
संस्कृत और देवनागरी के प्रचार में उत्कृष्ट योगदान पर प्रो. डॉ. मूल चन्द सम्मानित
महान गौ-भक्त और दानवीर बांके पहलवान जी ने फिर जीता लोगों का दिल
टाटा मुंबई मैराथन 2026: 35 हजार धावकों की ऐतिहासिक भागीदारी