
मानसी शर्मा /- चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा को लेकर चुनावी बिगुल बजा दिया है। जी हां बता दें कि महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा के चुनावी तारीखों का ऐलान हो गया है। महाराष्ट्र में इस बार एक फेस में 20 नवंबर को वोटिंग होगी। वहीं झारखंड में दो चरणों में 13 और 20 नवंबर को वोटिंग होगी। साथ ही चुनाव के परिणाम 23 नवंबर को आएंगे।
इसके साथ ही देशभर के 47 विधानसभा और 2 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है। जिसमें अकेले 9विधानसभा सीटें उत्तर प्रदेश की है। बता दें कि 13 नवंबर को 46 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होंगे। हालांकि यूपी में 10विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने थे लेकिन मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव नहीं होगें।
मिल्कीपुर सीट पर नहीं होगा उपचुनाव?
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस वार्ता कर चुनाव से जुड़ी पूरी जानकारी दी। हालांकि बाद में जब उनसे मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव की तारीख का ऐलान न करने को लेकर सवाल किया गया है। इसका जवाब देने हुए उन्होंने कहा कि जिन सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है। उसी सीट को लेकर मामाल कोर्ट पहुंचा हुआ था। उसी सीट को लेकर कोर्ट में याचिका दाखिल है। निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश में उपचुनाव के लिए लिए 13नवंबर की तारीख तय कर दी है।
क्यों खाली है मिल्कीपुर विधानसभा सीट?
बता दें कि इस सीट पर पहले अवधेश प्रसाद विधायक थे, जिन्हें लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने फैजाबाद लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया था। वहीं, अवधेश प्रसाद ने चुनाव जीतने के बाद मिल्कीपुर सीट छोड़ दी थी। उत्तरप्रदेश की जिन 9 सीटों पर उपचुनाव होना है उसमें कानपुर की सीसामऊ सीट, प्रयागराज की फूलपुर सीट, अंबेडकरनगर की कटेहरी सीट, गाजियाबाद सदर सीट, अलीगढ़ की खैर सीट, मुरादाबाद की कुंदरकी सीटमैनपुरी की करहल सीट, मिर्जापुर की मझवां सीट और मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट शामिल हैं।
More Stories
पुणे की रेव पार्टी में छापा: एनसीपी नेता एकनाथ खडसे के दामाद शामिल, सात गिरफ्तार
बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को 24 घंटे में मारने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क
सिर्फ़ माँ के नाम पर ही एक पेड़ नहीं बल्कि युवाओं के नाम पर भी एक पेड़ लगाएं – नीलम कृष्ण पहलवान
प्राइवेट अस्पतालों में आयुष्मान योजना के दायरे में कटौती, अब इन बीमारियों का नहीं मिलेगा मुफ्त इलाज
सपा मंच पर मचा बवाल: कुर्सी को लेकर गुटों में भिड़ंत, हाथापाई तक पहुंचा मामला
मनसा देवी मंदिर में भगदड़ से हड़कंप, 6 श्रद्धालुओं की मौत; सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान