नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- अफगानिस्तान में मौजूद भारत, चीन और ईरान के दूतावासों पर आतंकी संगठन आईएसआईएल-के ने हमले शुरू करने की धमकी दी है। इसका खुलासा संयुक्त राष्ट्र की हालिया रिपोर्ट में हुआ है।
अफगानिस्तान में भारतीय दूतावास पर आतंकी हमले की धमकी मिली है। भारत के खिलाफ इस्लामिक स्टेट (आईएस) का नया टेरर प्लान सामने आया है। भारतीय दूतावास को टारगेट करने की साजिश रची गई है। इस्लामिक स्टेट खुरासान ने अफगानिस्तान में मौजूद भारत, चीन और ईरान के दूतावास को धमकी दी है। दूतावास पर आतंकी हमले शुरू करने की धमकी का खुलासा यूएन की रिपोर्ट में हुआ है। संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आतंकी गुट ने मध्य और दक्षिण एशिया में संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देशों और तालिबान के बीच संबंधों को कमजोर करने का प्रयास किया है।
भारत के खिलाफ आईएस की साजिश पर न्छ की रिपोर्ट में बड़ी बातें हैं कि भारत को इस्लामिक स्टेट खुरासान ने धमकी दी है। आतंकी अफगानिस्तान में भारतीय दूतावास पर हमले का प्लान कर रहे हैं। चीन और ईरान के दूतावासों पर भी हमले की साजिश आतंकियों ने रची है।
शिया अल्पसंख्यकों को बनाया जा रहा टारगेट
इसके अलावा शिया अल्पसंख्यकों को भी टारगेट बनाया जा रहा है। अफगानिस्तान में तालिबानी सरकार को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है। वहीं, संयुक्त राष्ट्र के देशों में खुरासान के हजारों आतंकवादी सक्रिय हैं।
आतंकी खतरा बनीं आईएस की गतिविधियां
आईएसआईएल की वजह से पैदा हुए खतरे पर यूएन के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस की एक रिपोर्ट में बड़े खुलासे हुए हैं। आईएसआईएल-के की गतिविधियां सेंट्रल और साउथ एशिया में एक अहम आतंकी खतरा बनी हुई हैं। आतंकी गुट अपने विस्तार की महत्वाकांक्षाओं को बरकरार रखे हुए है।
गौरतलब है कि अफगानिस्तान की सत्ता पर इस वक्त आतंकी संगठन तालिबान का कब्जा है और उसका प्रतिद्वंदी आतंकवादी संगठन आईएसआईएल-के है। देश पर आतंकियों की सत्ता के बावजूद अफगानिस्तान में चीन, भारत और ईरान के दूतावास संचालित हो रहे हैं. लेकिन आईएसआईएल-के की धमकी चौंकाने वाली है।


More Stories
एटा में दिल दहला देने वाली वारदात: 90 मिनट में एक परिवार के चार सदस्यों की हत्या
इंजीनियर युवराज मौत मामला: एसआईटी ने शुरू की जांच, बिल्डर गिरफ्तार
स्वस्थ जीवन की ओर एक कदम: बदलती लाइफस्टाइल में सेहत का ध्यान है ज़रूरी
AATS द्वारका की बड़ी कार्रवाई, हथियार के साथ कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
नजफगढ़ में स्वर्गीय रघुनाथ प्रधान की छठवीं पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि
संघ स्थापना के 100 वर्ष पर वैचारिक महाकुंभ, देश की चुनौतियों और उपलब्धियों पर मंथन