नई दिल्ली/अनीशा चौहान/- हरियाणा के अंबाला में अनिल विज ने कांग्रेस नेताओं भूपेंद्र हुड्डा और राहुल गांधी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि सरकार सोई हुई नहीं है, बल्कि दिन-रात अपना काम कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस अपने राजनीतिक फायदे के लिए जनता को गुमराह कर रही है।
अनिल विज ने कहा कि सरकार लगातार एंटी सोशल एलिमेंट्स के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, और यह प्रक्रिया जारी रहेगी। उन्होंने विपक्ष के आरोपों को नकारते हुए कहा कि कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल केवल अपनी राजनीति चमकाने के लिए झूठ फैलाते हैं।
राहुल गांधी पर हमला करते हुए अनिल विज ने कहा
अनिल विज ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि देश की आर्थिक स्थिति में सुधार हो रहा है और यह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है। उन्होंने राहुल गांधी से सवाल किया कि वे आंकड़े कहां से लाते हैं और किस स्कूल से पढ़े हैं। विज ने कहा कि राहुल गांधी के आंकड़ों का कोई आधार नहीं होता।
प्रियंका गांधी के बेलट पेपर चुनाव प्रस्ताव पर अनिल विज की प्रतिक्रिया
कांग्रेस की नव निर्वाचित सांसद प्रियंका गांधी द्वारा महाराष्ट्र चुनाव में हार के बाद बेलट पेपर से चुनाव कराने की बात पर भी अनिल विज ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने फिल्मी उदाहरण देते हुए कहा कि कांग्रेस देश को पीछे ले जाना चाहती है। उन्होंने कहा कि पहले बैलगाड़ी से ट्रैक्टर पर आए थे, फिर ट्रैक्टर से और आगे गए, अब वे फिर से बैलों की जोड़ी पर लौटना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि यह भारत को पीछे खींचने जैसा है, जबकि समय अब आगे बढ़ने का है।
किसानों के दिल्ली कूच पर अनिल विज का बयान
किसानों द्वारा 6 तारीख को दिल्ली कूच की योजना पर अनिल विज ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि अगर किसी को अंबाला में पॉलिटिकल जनसभा करनी है, तो उसे प्रशासन से इजाजत लेनी पड़ती है। उन्होंने सवाल किया कि क्या दिल्ली सरकार ने किसानों को दिल्ली जाने की इजाजत दी है।
अंबाला में फायरिंग पर अनिल विज की प्रतिक्रिया
अंबाला में हाल ही में दो बाइक सवार बदमाशों द्वारा एक स्वीट हाउस पर की गई फायरिंग पर अनिल विज ने कहा कि उनकी पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि यह मामला अभी जांच के तहत है और पुलिस जल्द ही इसका समाधान करेगी।
More Stories
बीआरजी पॉइंट सेक्टर 9 में कराया गया “आईओएन का ट्रेनिंग रन
अमेरिका में राष्ट्रपति ट्रंप ने थर्ड जेंडर को क्यों किया खत्म? जानें इस फैसले की वजह
गरियाबंद में सुरक्षाबलों ने मारा 1 करोड़ के इनामी नक्सली जयराम उर्फ चलपति, कुल 20 नक्सली ढेर
हरियाणा सरकार के 100 दिन पूरे होने पर CM सैनी जनता को देंगे तोहफे, किसानों के लिए भी उठाए कदम
नौकरी से निकाला तो ऑफिस की गेट पर किया काला जादू, गुड़िया के साथ किया ये काम
हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए Saif Ali Khan, पूरा परिवार पहुंचा था अस्पताल