नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/मुंबई/शिव कुमार यादव/- ’कृष्णा चौहान फाउंडेशन’ के तत्वाधान में ’चौथे लीजेंड दादा साहेब फाल्के अवार्ड 2023’ का भव्य आयोजन गत दिनों माया नगरी मुंबई के प्रसिद्ध उपनगर अंधेरी पश्चिम स्थित मेयर हॉल में सफलतापूर्वक किया गया। ’केसीएफ’ प्रस्तुत इस पुरस्कार समारोह में मीडिया के क्षेत्र में बेहतरीन कामों की बदौलत मीडिया जगत में अपनी एक खास पहचान बनाने वाले अनिल अरोड़ा को उन चुनिदा जानी-मानी हस्तियों के साथ सम्मानित किया गया, जिन्होंने मीडिया में मुकाम बनाया है।
’कृष्णा चौहान फाउंडेशन’ के नेशनल प्रेसिडेंट एवं डायरेक्टर श्री कृष्णा चौहान ने इस मौके पर कहा कि श्री अनिल अरोड़ा ने जिस तरह से कोरोना काल के दौरान दुनिया एवं मीडिया के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान स्थापित की है, साथ ही जनसेवा में अपनी अहम भूमिका निभाई, उससे उन युवाओं को भी प्रेरणा मिली है जो समाज सेवा और मानव सेवा के क्षेत्र में कार्य करना चाहते हैं। श्री अनिल अरोड़ा का मानना है कि यदि जीवन में सफलता की ऊँचाईयों को नित छूते रहना है तो जीवन में संघर्ष से कभी मुंह मत मोड़ो। अनिल अरोड़ा को मीडिया व समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय व प्रशंसनीय कार्य करने के लिए लीजेंड दादा फाल्के साहब सम्मान 2023 से विशेष तौर से कुमार सानू बॉलीवुड में मेलोडी के भारतीय पार्श्व गायक किंग, दिलीप सैन फैमस संगीतकार, सुनील पाल कॉमेडियन, शिरीन फरीद अभिनेत्री डांसर के साथ-साथ अन्य गण मान्य जनों ने सम्मानित किया। इसके साथ ही अनिल अरोड़ा सह-संपादक निदेशक चेतन एडवरटाइजिंग नई दिल्ली को सभी ने बहुत बहुत बधाई दी।
डॉ कृष्णा चौहान के जन्म के उपलक्ष्य में 4 मई 2023 को लीजेंड दादा साहेब फाल्के अवार्ड 2023 चौथे साल में आपको कृष्णा चौहान फाउंडेशन की ओर से सम्मानित किया गया। इस सम्मान को प्राप्त करने के बाद श्री अनिल अरोड़ा ने सभी का आभार व्यक्त किया।


More Stories
किसान दिवस पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का राष्ट्रव्यापी लाइव संवाद
इंश्योरेंस फ्रॉड सिंडिकेट का पर्दाफाश, द्वारका साउथ पुलिस की बड़ी कार्रवाई
कांकेर घटना पर जेसीसीजे का तीखा रुख, अमित जोगी बोले—बंद सही, वजह भ्रामक
शिक्षा में नवाचार को नई दिशा देगी केंद्र की पहल
भारत–बांग्लादेश संबंधों में बढ़ता तनाव, वीजा सेवाएं बंद होने से हालात और बिगड़े
दिल्ली साइबर पुलिस ने QR कोड फ्रॉड का किया पर्दाफाश, राजस्थान से आरोपी गिरफ्तार