मुम्बई/शिव कुमार यादव/- ’कृष्णा चौहान फाउंडेशन’ के नेशनल प्रेसिडेंट एवं डायरेक्टर श्री कृष्णा चौहान ने सीजन के तीसरे अवार्ड में अनिल अरोड़ा सह संपादक निदेशक चेतन एडवरटाइजिंग को सिंगर कुमार शानू और दिलीप सेन के हाथों राष्ट्रीय रत्न सम्मान अवार्ड 2024’ प्रदान किया गया। अवार्ड का भव्य आयोजन गत दिनों मुम्बई महानगर माया नगरी के प्रसिद्ध उपनगर अंधेरी पश्चिम स्थित मेयर हॉल में सफलतापूर्वक किया गया।
’केसीएफ’ द्वारा प्रस्तुत इस पुरस्कार समारोह में मीडिया के क्षेत्र में बेहतरीन कामों की बदौलत मीडिया जगत में अपनी एक उम्दा व खास पहचान बनाने वाले उन चुनिदा व जानी-मानी हस्तियों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने मीडिया में मुकाम बनाया है। श्री अनिल अरोड़ा ने जिस तरह से कोरोना काल के दौरान दुनिया एवं मीडिया के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान स्थापित की है, साथ ही जनसेवा में अपनी अहम भूमिका निभाई, उससे उन युवाओं को भी प्रेरणा मिली समाज सेवा और मानव सेवा का सराहनीय कार्य किया है। इसी कड़ी में दिल्ली जो इस उम्र में ही समाजसेवा के जरिए देश व समाज की निःस्वार्थ भावना के अंतर्गत स्थित सेवा करना चाहते हैं।
श्री अनिल अरोड़ा का मानना है कि यदि जीवन में सफलता ऊँचाईयों को नित छूते रहना है तो जीवन में संघर्ष से कभी मुंह मत मोड़ो और अनिल अरोड़ा को मीडिया व समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय व प्रशंसनीय कार्य एवं कठिन परिश्रम करते हुए और कर्म के फल की इच्छा न रखते हुए पूरे निःस्वार्थ करने के लिए उन्हें सम्मान 2024 से विशेष तौर से कुमार सानू के साथ बॉलीवुड में मेलोडी के भारतीय पार्श्व गायक किंग, वह हजारों बॉलीवुड हिंदी सुपर हिट गाने गाने के लिए प्रसिद्ध हैं। साथ दिलीप सैन फैमस संगीतकार, सुनील पाल कॉमेडियन, शिरीन फरीद अभिनेत्री डांसर के साथ अन्य गण मान्य जन अनिल अरोड़ा सह-संपादक निदेशक चेतन एडवरटाइजिंग नई दिल्ली आप बहुत बहुत बधाई।
डॉ कृष्णा चौहान के तीसरे राष्ट्रीय रत्न सम्मान के उपलक्ष्य में 26 जनवरी 2024 को अनिल अरोड़ा सह संपादक निदेशक चेतन एडवरटाइजिंग को मिला सिंगर कुमार शानू और दिलीप सेन के हाथों राष्ट्रीय रत्न सम्मान आपको कृष्णा चौहान फाउंडेशन की ओर से सम्मानित किया हो तो यकीनन समाज के दिलों पर आप राज पर सम्मानित किया गया। इस सम्मान को प्राप्त करने के बाद श्री अनिल अरोड़ा ने और परमपितापरमात्मा की असीम कृपा आप पर सदैव बनी रहेगी।
More Stories
दिल्ली में एएचटीयू और एजीएस अपराध शाखा का सफल ऑपरेशन, 4 लापता लड़कियां बरामद
प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया 14वें रोजगार मेले उद्घाटन
बल के वार्षिक मेले से बढ़ता है अनावश्यक वित्तिय भार, डीजी की विदाई परेड में खर्च किए जाते है करोड़ो…?
दौड़ की हर रनिंग कैटेगरी में रिकार्ड बना रहे बीआरजी के धावक
प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया रोजगार मेले उद्घाटन
पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर गर्भवती, जल्द ही बनने वाली हैं मां