
नई दिल्ली/अनीशा चौहान/- जिलाधिकारी के आदेश पर कई दिनों से बंद पड़ा अतिक्रमण हटाओ अभियान एक बार फिर से शुरू कर दिया गया है। मंगलवार को नगर के संभल गेट पर नगर पालिका का बुलडोजर चला, जहां नाले के ऊपर बने कॉलेज के गेट के साथ दुकानें, अवैध स्लैब और बोर्ड पर अतिक्रमण हटाया गया। बुलडोजर की आवाज सुनते ही दुकानदार और लोग खुद ही अपने स्लैब तोड़ने लगे। नगर पालिका कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि फिर से अतिक्रमण किया गया, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
शहर के डिप्टी कलेक्टर विनय कुमार मिश्रा के नेतृत्व में यह अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। डिप्टी कलक्टर ने नगर पालिका, पुलिस और पीएससी के जवानों के साथ मिलकर दुकानदारों और फुटपाथ पर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाया और नगर पालिका की जमीन और नालों के ऊपर बनी दुकानों को अतिक्रमण मुक्त किया।
दुकानदारों ने खुद हटाया अतिक्रमण
चंदौसी में कई दिनों से शांत पड़ा बुलडोजर मंगलवार को अचानक शहर के संभल गेट में सक्रिय हो गया। नाले के ऊपर बनी दुकानों पर बुलडोजर के चलते पूरे शहर में हलचल मच गई। बुलडोजर की गरज और कर्मचारियों की सख्ती के कारण संभल गेट पर लोग खुद ही अपनी दुकानों और मकानों के सामने किए गए अतिक्रमण को हटाने में जुट गए थे।
फव्वारा चौक पर दुकानदारों को मिली राहत
वहीं, फव्वारा चौक पर भी अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत बुलडोजर ने नाले के ऊपर बनी दुकानों को हटाया। इस दौरान कई दुकानें अतिक्रमण में चली गईं। सोमवार को दुकानदारों ने जिलाधिकारी से अपनी समस्याएं साझा कीं, जिसके बाद जिलाधिकारी ने दुकानदारों को नगर पालिका की खाली जमीन पर तीन फुट दुकान बढ़ाने की अनुमति दे दी। अनुमति मिलने के बाद दुकानदारों के चेहरे खिल गए और मंगलवार को वे अपनी दुकानों का विस्तार करने में लग गए।
More Stories
ऋषिकेश में सड़क निर्माण को लेकर बवाल, मेयर शंभू पासवान को लोगों ने घेरा
हाईकोर्ट का आदेश: रामनगर कांग्रेस कार्यालय को कब्जा मुक्त कर नीरज अग्रवाल को जारी हो नोटिस
नजफगढ़ में एनबीटी के सुरक्षा कवच की उड़ी धज्जियां, दिल्ली पुलिस का दावा हुआ हवा-हवाई
नजफगढ़ पर फिर गैंगवार का साया, सैलून में हुए दोहरे हत्याकांड के गवाह की गोली मार कर हत्या
छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा पर दो नक्सली ढेर
दिनदहाड़े मर्डर से दहला चंदौली, BJP नेता के भाई को मारी गई गोली