नई दिल्ली/अनीशा चौहान/- जिलाधिकारी के आदेश पर कई दिनों से बंद पड़ा अतिक्रमण हटाओ अभियान एक बार फिर से शुरू कर दिया गया है। मंगलवार को नगर के संभल गेट पर नगर पालिका का बुलडोजर चला, जहां नाले के ऊपर बने कॉलेज के गेट के साथ दुकानें, अवैध स्लैब और बोर्ड पर अतिक्रमण हटाया गया। बुलडोजर की आवाज सुनते ही दुकानदार और लोग खुद ही अपने स्लैब तोड़ने लगे। नगर पालिका कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि फिर से अतिक्रमण किया गया, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
शहर के डिप्टी कलेक्टर विनय कुमार मिश्रा के नेतृत्व में यह अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। डिप्टी कलक्टर ने नगर पालिका, पुलिस और पीएससी के जवानों के साथ मिलकर दुकानदारों और फुटपाथ पर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाया और नगर पालिका की जमीन और नालों के ऊपर बनी दुकानों को अतिक्रमण मुक्त किया।
दुकानदारों ने खुद हटाया अतिक्रमण
चंदौसी में कई दिनों से शांत पड़ा बुलडोजर मंगलवार को अचानक शहर के संभल गेट में सक्रिय हो गया। नाले के ऊपर बनी दुकानों पर बुलडोजर के चलते पूरे शहर में हलचल मच गई। बुलडोजर की गरज और कर्मचारियों की सख्ती के कारण संभल गेट पर लोग खुद ही अपनी दुकानों और मकानों के सामने किए गए अतिक्रमण को हटाने में जुट गए थे।
फव्वारा चौक पर दुकानदारों को मिली राहत
वहीं, फव्वारा चौक पर भी अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत बुलडोजर ने नाले के ऊपर बनी दुकानों को हटाया। इस दौरान कई दुकानें अतिक्रमण में चली गईं। सोमवार को दुकानदारों ने जिलाधिकारी से अपनी समस्याएं साझा कीं, जिसके बाद जिलाधिकारी ने दुकानदारों को नगर पालिका की खाली जमीन पर तीन फुट दुकान बढ़ाने की अनुमति दे दी। अनुमति मिलने के बाद दुकानदारों के चेहरे खिल गए और मंगलवार को वे अपनी दुकानों का विस्तार करने में लग गए।


More Stories
किसान दिवस पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का राष्ट्रव्यापी लाइव संवाद
इंश्योरेंस फ्रॉड सिंडिकेट का पर्दाफाश, द्वारका साउथ पुलिस की बड़ी कार्रवाई
कांकेर घटना पर जेसीसीजे का तीखा रुख, अमित जोगी बोले—बंद सही, वजह भ्रामक
शिक्षा में नवाचार को नई दिशा देगी केंद्र की पहल
भारत–बांग्लादेश संबंधों में बढ़ता तनाव, वीजा सेवाएं बंद होने से हालात और बिगड़े
दिल्ली साइबर पुलिस ने QR कोड फ्रॉड का किया पर्दाफाश, राजस्थान से आरोपी गिरफ्तार