
मानसी शर्मा/- डायरेक्टर ‘मगिज़ थिरुमेनी’ की फिल्म विदामुयार्ची 6फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म में मुख्य भूमिका में अजित कुमार, त्रिशा कृष्णन, अर्जुन सरजा, और रेजिना कैसांद्रा जैसे मशहूर अभिनेता दिखाई देंगे। पहले इस फिल्म को 2025के पोंगल पर रिलीज़ करने की योजना थी, लेकिन अब यह फरवरी में रिलीज़ हो रही है। बता दें कि,”विदामुयार्ची” के टीज़र और ट्रेलर को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है, जिससे फिल्म की लोकप्रियता बढ़ी है। फिल्म का ट्रेलर हॉलीवुड शैली में है, और इसकी कहानी को लेकर दर्शकों में उत्सुकता बनी हुई है।
“विदामुयार्ची” का हॉलीवुड रीमेक यह फिल्म 1997की क्राइम थ्रिलर “ब्रेकडाउन” का हिंदी रीमेक है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 50मिलियन डॉलर से अधिक की कमाई की थी। हालांकि फिल्म का ट्रेलर और “ब्रेकडाउन” का ट्रेलर लगभग समान दिखते हैं, लेकिन फिल्म की कहानी में कई बदलाव किए गए हैं। डायरेक्टर मगिज़ थिरुमेनी का कहना है कि फिल्म में दर्शकों को भरपूर मनोरंजन मिलेगा।
हिंदी में डबिंग और रिलीज़ फिल्म को हिंदी में भी डब किया गया है और एडवाइस मीडिया डिजिटल ने इसकी डबिंग की है। हालांकि, हिंदी ट्रेलर को तमिल ट्रेलर जैसा रिस्पॉन्स नहीं मिला, लेकिन डबिंग की गुणवत्ता में सुधार की उम्मीद है। फिल्म का प्रमोशन हिंदी बेल्ट में सही से नहीं किया गया है, जिस कारण यह सिर्फ बड़े शहरों में ही रिलीज़ हो सकती है। यदि फिल्म हिंदी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाती है, तो यह निराशाजनक होगा।
नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ फिल्म विदामुयार्ची तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में अप्रैल के पहले सप्ताह में नेटफ्लिक्स पर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ हो सकती है। फिल्म की कहानी फिल्म की कहानी अजीत और त्रिशा के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक ट्रक से टकराने से बचते हैं। बाद में उनकी गाड़ी खराब हो जाती है और वे एक ट्रक ड्राइवर से मदद मांगते हैं। जब अजीत अपनी गाड़ी ठीक कर के रेस्टोरेंट पहुंचते हैं, तो वहां त्रिशा का कोई पता नहीं होता। धीरे-धीरे पता चलता है कि उस रोड पर कई लोग गायब हो चुके हैं। अब आगे क्या होता है, यह देखने के लिए फिल्म को सिनेमाघरों में देखना होगा।
More Stories
दिल्ली में तेज बारिश व तुफान ने ली 4 लोगों की जान
केवल एक ढांचा बनकर रह गया द्वारका में मधुविहार का फुट ओवरब्रिज
यूपीएससी में भरथल के दीपक गोदारा ने प्राप्त की 92वीं रैंकिंग
इस्कॉन ‘द अमेरीलिस’ करोल बाग में भगवान के प्रथम दर्शन 4 मई को
राज्यपाल गुरमीत सिंह ने बदरीनाथ धाम में की पूजा-अर्चना, श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर दिए निर्देश
पवनदीप राजन का भीषण सड़क हादसा, हालत गंभीर – फैंस कर रहे सलामती की दुआ