नई दिल्ली/अनीशा चौहान/- अखिल भारतीय जनजाति विकास संघ (रजि.) दिल्ली के तत्वाधान में उत्तरी दिल्ली के डी.डी. क्लब, प्रशांत विहार, रोहिणी में निर्माणाधीन मीणा छात्रावास पर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता श्री जे.पी. मीणा, पूर्व सचिव, भारत सरकार एवं अध्यक्ष हॉस्टल निर्माण समिति ने की।
इस बैठक में अनेक प्रतिष्ठित जनों की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिनमें श्री आर.डी. मीणा (सेवानिवृत्त आईएएस), श्री सुरेश चंद मीणा (पूर्व विधि सचिव, भारत सरकार), श्री एल.एन. मीणा (पूर्व विधि सचिव, भारत सरकार), श्री पी.आर. मीणा (सेवानिवृत्त आईएएस एवं अध्यक्ष, अखिल भारतीय जनजाति विकास संघ), श्री के.एस. मीणा (सेवानिवृत्त आईएएस), डॉ. रामचरण मीना (प्रोफेसर, दिल्ली विश्वविद्यालय), श्री आर.सी. मीणा (निदेशक, गृह मंत्रालय, भारत सरकार), श्री दयानंद वत्स (भारतीय जनजातीय हितैषी), श्री टी.आर. मीणा (महासचिव, जॉइंट एससी/एसटी टीचर्स फ्रंट, डायरेक्टरेट ऑफ एजुकेशन, दिल्ली), डॉ. जितेंद्र कुमार मीना (एसोसिएट प्रोफेसर, श्यामलाल कॉलेज, दिल्ली), श्री पुखराज मीणा (सुपरिटेंडेंट इंजीनियर, एमसीडी), श्री सुदेश यादव (ऑनर, यदु ग्रीन रिसॉर्ट), श्री रामवतार मीणा (प्रबंधक, यदु ग्रीन रिसॉर्ट) और अन्य सम्माननीय उपस्थित थे।
बैठक की शुरुआत में संस्था के अध्यक्ष श्री पी.आर. मीणा ने मीणा छात्रावास निर्माण कार्य की प्रगति पर प्रकाश डाला और बताया कि आप सभी के सहयोग से A ब्लॉक का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है और इसे जुलाई 2025 तक चालू करने का प्रस्ताव है। साथ ही बी ब्लॉक के निर्माण के लिए आर्थिक सहयोग की अपील की गई।
श्री आर.डी. मीणा ने समाज की ज्वलंत समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की और सभी को इस महत्वपूर्ण कार्य में आर्थिक सहयोग करने के लिए प्रेरित किया। उत्तरी दिल्ली के समाज के प्रबुद्ध नागरिकों ने बढ़-चढ़कर इस निर्माण कार्य के लिए ऑनलाइन एवं चेक द्वारा धनराशि का योगदान किया।
बैठक का संचालन श्री सुमेर सिंह मीणा, प्रिंसिपल बेगमपुर और श्री टी.आर. मीणा द्वारा किया गया। अंत में, श्री आर.सी. मीणा, निदेशक, गृह मंत्रालय, भारत सरकार ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
More Stories
6 मामलों में वांछित अपराधी को द्वारका पुलिस ने किया गिरफ्तार
द्वारका पुलिस ने किया अंतरराज्यीय हथियार आपूर्ति गिरोह का भंडाफोड़
बिंदापुर बस टर्मिनलः सवारी के लिए नही, सिर्फ चार्जिंग के लिए आते है वाहन
नये साल में चौधरी ब्रह्म प्रकाश आयुर्वेद संस्थान में शुरू होगी तीन नई सुपर स्पेशियलिटी ओपीडी
ठक-ठक गिरोह के दो कुख्यात सदस्य चढ़े द्वारका पुलिस के हत्थे
द्वारका जिला पुलिस ने 5 अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को किया गिरफ्तार