हर्षित सैनी/रोहतक/नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/- स्वामी दयानंद सरस्वती जी की जयंती के अवसर पर मंगलवार को स्थानीय सुनारियां चौक स्थित आरपी मॉडल स्कूल में हवन-यज्ञ कर आहूति डाली गई। स्कूल निदेशक राजबीर ढाका ने बताया कि स्वामी दयानंद सरस्वती युवाओं के मागदर्शक रहे हैं। उन्होंने वे सब कार्य किए, जो किसी संत को देश व समाज हित में करने चाहिए।
उन्होंने स्कूल के समस्त विद्यार्थियों को स्वामी जी के बताए मार्ग का अनुसरण करने की बात कही। इस अवसर पर हवन-यक्ष में सभी विद्यार्थियों एवं स्टाफ सदस्यों ने आहूति डाली। मौके पर अनिता आर्य, सुशीला, सुमन, मुकेश, पूजा, सीमा के अलावा स्कूल स्टाफ एवं सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
Great content! Super high-quality! Keep it up! 🙂