
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/इदौर/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- स्वच्छता सर्वेक्षण के परिणाम शनिवार को घोषित होंगे। नई दिल्ली के विज्ञान भवन में कार्यक्रम होगा। इंदौर को लगातार पांचवीं बार देश का सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया जाएगा। सफाई में नंबर वन का पुरस्कार इंदौर को मिलेगा। साथ ही पहली बार केंद्र सरकार ने सफाई मित्र चैलेंज पुरस्कार घोषित किया था, वह भी इंदौर के खाते में जाएगा। फाइव स्टार कैटेगरी अवार्ड सहित कुल तीन पुरस्कार इंदौर को मिलेंगे।
अब तक इंदौर चार बार लगातार देश का सबसे स्वच्छ शहर रहा है। चारों बार इंदौर को सफाई में नंबर वन का पुरस्कार मिला है। इसके पीछे इंदौर नगर निगम और सफाई मित्रों की दिन-रात की मेहनत है। पुरस्कारों की घोषणा 20 नवंबर को होगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बार इंदौर की झोली में तीन पुरस्कार आएंगे। सफाई में नंबर वन का पुरस्कार तो मिलेगा ही, साथ में सफाई मित्र चैलेंज पुरस्कार और फाइव स्टार कैटेगरी का पुरस्कार भी मिलेगा। सरकार द्वारा हर साल सेवन स्टार रैंकिंग दी जाती है। इस बार फाइव स्टार दिए जाएंगे। सफाई मित्र चैलेंज पुरस्कार के तहत 12 करोड़ रुपये की राशि मिलेगी। पुरस्कार लेने के लिए मंत्री, विधायक, संभागायुक्त, कलेक्टर और निगमायुक्त शुक्रवार रात को दिल्ली रवाना हो जाएंगे।
स्वच्छ भारत मिशन के तहत घोषित परिणामों का शनिवार को सीधा प्रसारण होगा। इसके लिए इंदौर में खास व्यवस्था की गई है। इंदौर निवासी अलग-अलग जगहों पर देख सकते हैं। खजराना गणेश मंदिर, रणजीत हनुमान मंदिर, राजबाड़ा, पलासिया सेल्फी पाइंट, मेघदूत उपवन,राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन के पास, इंदौर नगर निगम,मूसाखेड़ी चौराहा, मरीमाता चौराहा, कालानी नगर में लाइव प्रसारण देखा जा सकता है। समय सुबह 11 से दोपहर 1.30 बजे तक रहेगा।
More Stories
रामनवमी पर दिल्ली अलर्टः कड़ी सुरक्षा के बीच जहांगीरपुरी में निकला जुलूस, ड्रोन से हो रही निगरानी
चीन के वैज्ञानिकों का दावा, चंद्रमा पर कांच की मोतियों में जमा है 30 हजार करोड़ लीटर पानी
कर्नाटक में 80 साल के येदि को फिर भाजपा की कमान, भाजपा की मजबूरी या कुछ और
पुडुचेरी में भी यूपी के उमेश पाल जैसा हत्याकांड, गृहमंत्री के रिश्तेदार की हत्या
उमेश पाल किडनैप केस में अतीक अहमद समेत तीन को हुई उम्रकैद की सजा
आर्थिक संकट में अब पाकिस्तान में जीवन रक्षक दवाओं की हुई कमी