
????????????????????????????????????
अनूप कुमार सैनी/रोहतक/नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/- हरियाणा की समृद्ध लोक संस्कृति की छटा आज महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) के लोक-उत्सव रंग-तरंग में बिखरी। हरियाणा के लाजवाब जायकों का सफर लोक व्यंजन उत्सव रंग-व्यंजन उत्सव प्रारंभ हुआ। रंग महोत्सव मेगा इवेंटके अंतर्गत आयोजित किए जा रहे रंग तरंग तथा रंग व्यंजन का उद्घाटन रोहतक लोक सभा क्षेत्र के सांसद डा. अरविन्द शर्मा ने किया। मुख्य अतिथि डा. अरविन्द शर्मा ने अपने उद्घाटन करने के उपरांत उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हरियाणा की सांस्कृतिक समृद्धता का प्रदर्शन इस अनूठे रंग महोत्सव में हो रहा है। उन्होंने कहा कि मदवि प्रशासन प्रदेश के लोक कला, लोक संगीत, लोक खेल, लोक साहित्य आदि का सरंक्षण देकर बेहतरीन कार्य कर रहा है।

इस संदर्भ में कुलपति प्रो. राजबीर सिंह के प्रयासों की उन्होंने सराहना करते हुए सांसद ने कहा कि युवा वर्ग को समाज-राष्ट्र के इतिहास तथा संस्कृति पर नाज होना चाहिए। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग को विशेष रूप से भारत एक, भारतीय एक का संदेश दिया। मदवि की विकास यात्रा में पूरा सहयोग देने की बात सांसद ने कही। एमडीयू के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि प्रत्येक समाज-प्रदेश-राष्ट्र की अपनी विशिष्ट सांस्कृतिक पहचान होती है। इसी विशिष्ट सांस्कृतिक पहचान से विद्यार्थियों को रूबरू कराने के लिए रंग महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रंग तरंग तथा रंग व्यंजन हरियाणा की समृद्ध लोक संस्कृति तथा लोक व्यंजन को को संरक्षित करने तथा प्रोत्साहन देने का मूर्त रूप है। उन्होंने बताया कि हरियाणा के लोक कलाकारों तथा लुप्त होते जा रही लोक परंपराओं, लोक कला को रंग महोत्सव के जरिए प्रोत्साहन दिया जा रहा है। आज कार्यक्रम का संयोजन-संचालन निदेशक युवा कल्याण डा. जगबीर राठी ने किया। अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. राजकुमार ने स्वागत भाषण दिया। उन्होंने कहा कि 4 से 6 मार्च तक रंग तरंग तथा रंग व्यंजन का आयोजन किया जा रहा है। टैगोर सभागार में रंग तरंग के उद्घाटन समारोह में हरपाल नाथ एवं उनकी टीम ने शानदार बीन संगीत की प्रस्तुति देकर झूमा दिया। नामी बंचारी कलाकार धर्मबीर और पार्टी ने होली के गीत तथा होली पर्व को जीवंत करता लोक संगीत प्रस्तुत किया। जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल की तीसरी कक्षा की छात्रा मनस्वी अहलावत ने शानदार हरियाणवी एकल नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में रजिस्ट्रार प्रो. गुलशन लाल तनेजा, डीन लाइफ साइंस प्रो. पुष्पा दहिया, डीन मानविकी प्रो. हरीश कुमार, डीन विजुअल एण्ड परफार्मिंग आर्ट्स प्रो. सुषमा सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष अजय बंसल, अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. संतोष नांदल, चीफ वार्डन बॉयज प्रो. रणदीप राणा, निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी, पीआरओ पंकज नैन, सहायक निदेशक युवा कल्यण डा. प्रताप राठी, प्रो. कुलताज सिंह, प्रो. आरपी गर्ग, प्रो. जयवीर धनखड़, प्रो. विजय कायत समेत विवि के प्राध्यापक, विद्यार्थी, रोहतक के कला प्रेमी नागरिक उपस्थित थे।
More Stories
गुरुकुल मंझावली में नर से बनता है नारायण- डॉ.रमेश कुमार
हरियाणा का बिना खर्ची-पर्ची सरकारी नौकरी देने का अद्भुत ट्रैक रिकॉर्ड : प्रधानमंत्री’
बालोर गांव के पास अवैध पीवीसी मार्केट में एकबार फिर लगी भीषण आग
प्राइवेट स्कूलों का होगा ऑडिट, दोषियों पर होगी एफआईआर – शिक्षामंत्री
अग्रसेन अभिभावक संघ ने की एक सराहनीय पहल की शुरुआत
दिल्ली के स्कूलों में नौवीं और ग्यारहवीं के फेल छात्रों की समीक्षा हो- पंचायत संघ