लोक व्यंजन उत्सव रंग-व्यंजन उत्सव शुरू

स्वामी,मुद्रक एवं प्रमुख संपादक

शिव कुमार यादव

वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी

संपादक

भावना शर्मा

पत्रकार एवं समाजसेवी

प्रबन्धक

Birendra Kumar

बिरेन्द्र कुमार

सामाजिक कार्यकर्ता एवं आईटी प्रबंधक

Categories

December 2023
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031
December 11, 2023

हर ख़बर पर हमारी पकड़

लोक व्यंजन उत्सव रंग-व्यंजन उत्सव शुरू

????????????????????????????????????

अनूप कुमार सैनी/रोहतक/नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/- हरियाणा की समृद्ध लोक संस्कृति की छटा आज महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) के लोक-उत्सव रंग-तरंग में बिखरी। हरियाणा के लाजवाब जायकों का सफर लोक व्यंजन उत्सव रंग-व्यंजन उत्सव प्रारंभ हुआ। रंग महोत्सव मेगा इवेंटके अंतर्गत आयोजित किए जा रहे रंग तरंग तथा रंग व्यंजन का उद्घाटन रोहतक लोक सभा क्षेत्र के सांसद डा. अरविन्द शर्मा ने किया।         मुख्य अतिथि डा. अरविन्द शर्मा ने अपने उद्घाटन करने के उपरांत उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हरियाणा की सांस्कृतिक समृद्धता का प्रदर्शन इस अनूठे रंग महोत्सव में हो रहा है। उन्होंने कहा कि मदवि प्रशासन प्रदेश के लोक कला, लोक संगीत, लोक खेल, लोक साहित्य आदि का सरंक्षण देकर बेहतरीन कार्य कर रहा है।         

रोहतक लोक सभा क्षेत्र के सांसद डा. अरविन्द शर्मा

इस संदर्भ में कुलपति प्रो. राजबीर सिंह के प्रयासों की उन्होंने सराहना करते हुए सांसद ने कहा कि युवा वर्ग को समाज-राष्ट्र के इतिहास तथा संस्कृति पर नाज होना चाहिए। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग को विशेष रूप से भारत एक, भारतीय एक का संदेश दिया। मदवि की विकास यात्रा में पूरा सहयोग देने की बात सांसद ने कही। एमडीयू के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि प्रत्येक समाज-प्रदेश-राष्ट्र की अपनी विशिष्ट सांस्कृतिक पहचान होती है। इसी विशिष्ट सांस्कृतिक पहचान से विद्यार्थियों को रूबरू कराने के लिए रंग महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रंग तरंग तथा रंग व्यंजन हरियाणा की समृद्ध लोक संस्कृति तथा लोक व्यंजन को को संरक्षित करने तथा प्रोत्साहन देने का मूर्त रूप है। उन्होंने बताया कि हरियाणा के लोक कलाकारों तथा लुप्त होते जा रही लोक परंपराओं, लोक कला को रंग महोत्सव के जरिए प्रोत्साहन दिया जा रहा है। आज कार्यक्रम का संयोजन-संचालन निदेशक युवा कल्याण डा. जगबीर राठी ने किया। अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. राजकुमार ने स्वागत भाषण दिया। उन्होंने कहा कि 4 से 6 मार्च तक रंग तरंग तथा रंग व्यंजन का आयोजन किया जा रहा है।  टैगोर सभागार में रंग तरंग के उद्घाटन समारोह में हरपाल नाथ एवं उनकी टीम ने शानदार बीन संगीत की प्रस्तुति देकर झूमा दिया। नामी बंचारी कलाकार धर्मबीर और पार्टी ने होली के गीत तथा होली पर्व को जीवंत करता लोक संगीत प्रस्तुत किया। जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल की तीसरी कक्षा की छात्रा मनस्वी अहलावत ने शानदार हरियाणवी एकल नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में रजिस्ट्रार प्रो. गुलशन लाल तनेजा, डीन लाइफ साइंस प्रो. पुष्पा दहिया, डीन मानविकी प्रो. हरीश कुमार, डीन विजुअल एण्ड परफार्मिंग आर्ट्स प्रो. सुषमा सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष अजय बंसल, अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. संतोष नांदल, चीफ वार्डन बॉयज प्रो. रणदीप राणा, निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी, पीआरओ पंकज नैन, सहायक निदेशक युवा कल्यण डा. प्रताप राठी, प्रो. कुलताज सिंह, प्रो. आरपी गर्ग, प्रो. जयवीर धनखड़, प्रो. विजय कायत समेत विवि के प्राध्यापक, विद्यार्थी, रोहतक के कला प्रेमी नागरिक उपस्थित थे।

About Post Author

Subscribe to get news in your inbox