नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- दिल्ली कैंट के पूर्व विधायक व ताज होटल हमले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कंमाडो सुरेन्द्र फौजी ने मेजर फिल्म को कोर्ट में चुनौती दी है। उन्होने आरोप लगाया है कि ऐतिहासिक मुंबई हमले की पूरी कहानी को फिल्मकारो ने अपने वित्तीय लाभ के लिए तोड-मोड़ कर प्रस्तुत किया है। आने वाली फिल्म का भारतीय सैनिकों, देश के युवाओं पर उतना ही प्रभाव पड़ेगा जितना कि कमांडो सुरेंद्र सिंह की व्यक्तिगत छवि पर हो सकता है। उन्होने कहा कि उनके राजनीतिक विरोधियों द्वारा फिल्म निर्माताओं के साथ इस फिल्म के माध्यम से उनकी छवि धूमिल करने की कोशिश की गई है। उन्होंने माननीय कोर्ट से इस फिल्म को रिलीज होने से पहले देखने का अनुरोध भी किया गया है।
बता दें कि¬02 जुलाई को रिलीज होने जा रही फिल्म मेजर जो तीन भाषाओ हिंदी, तेलुगु और मलयालम भाषा में है। फिल्म की कहानी 26-11 मुंबई आतंकवादी हमले (ऑपरेशन ब्लैक टॉरनेडो) पर आधारित है। इस हमले में आतंकवादियों से लड़ते हुए मेजर संदीप उन्नीकृष्णन शहीद हो गए थे। हम सब उनके साहस और बलिदान का सम्मान करते हैं वह इस टीम के अच्छे कमांडर थे। कमांडो सुरेंद्र सिंह (पूर्व विधायक दिल्ली कैंट) 51 विशेष कार्यवाही दस्ता ( एस.ए.जी. ) एन.एस.जी. की टीम के अभिन्न अंग थे। सुरेंद्र सिंह आतंकवादियों के खिलाफ लड़ाई लड़ते हुए घायल हो गए फिर भी उन्होंने दो आतंकवादियों को मार डाला और उन्होंने ताज होटल से हजारों देश-विदेश के निर्दोष लोगों को जिंदा बचाया।
कमांडो सुरेंद्र सिंह के वकील हेमंत मुदगिल ने माननीय पटियाला हाउस कोर्ट ( दिल्ली ) सिविल जज से सोनी फिल्म नेटवर्क इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और महेश बाबू (दक्षिण भारतीय हीरो) पर अधिवक्ता हेमंत द्वारा आरोप लगाया गया है कि ऐतिहासिक मुंबई हमले की पूरी कहानी को फिल्मकारो ने अपने वित्तीय लाभ के लिए तोड-मोड़ कर प्रस्तुत किया गया है। आने वाली फिल्म का भारतीय सैनिकों, देश के युवाओं पर उतना ही प्रभाव पड़ेगा जितना कि कमांडो सुरेंद्र सिंह की व्यक्तिगत छवि पर हो सकता है कि उनके राजनीतिक विरोधियों ने फिल्म निर्माताओं के साथ इस फिल्म के माध्यम से उनकी छवि धूमिल करने की कोशिश की गई हो। उन्होंने फिल्म को रिलीज होने से पहले देखने का अनुरोध भी किया गया है।
आज सुनवाई के बाद माननीय न्यायधीश प्रीति ने दोनों फिल्म निर्माता कंपनियों के खिलाफ नोटिस जारी किए हैं और अगली तारीख 18 जुलाई 2021 को कोर्ट में मौजूद दो लोगों को जवाब देने का भी आदेश दिया है.।
-कहा- फिल्म निर्माताओं ने अपने लाभ के लिए पूरी तरह से तोड़ मरोड़ दिया है कहानी को, 2 जुलाई को प्रदर्शित होनी है फिल्म मेजर,
More Stories
जंगपुरा सीट से चुनाव लड़ने के लिए मुझे फंड मिल गयाः मनीष सिसोदिया
पूर्व पीएम डा. मनमोहन सिंह को दिग्गजों ने किया नमन
स्वच्छता की अनदेखी: खुले में पेशाब करना समाज की नैतिकता पर गहरा धक्का
अचानक से बिगड़ी तबीयत, विनेश फोगाट को किया डिसक्वालीफाई
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन कड़ा विरोध दर्ज करें
ई-रिक्शा महिला चालकों को शोषण से बचाएं: गीता सोनी