नई दिल्ली/उमा सक्सेना/- दिल्ली के बाहरी उत्तरी इलाके में गुरुवार देर रात पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़ हुई। नरेला औद्योगिक क्षेत्र में हुई इस कार्रवाई के दौरान कुख्यात बदमाश आफताब आलम को पुलिस की गोली लगी, जिसके बाद उसे मौके पर ही काबू कर लिया गया। बताया जा रहा है कि आफताब पर लूट, झपटमारी और हत्या जैसे कई गंभीर अपराधों के मामले दर्ज हैं।
सूचना पर हरकत में आई स्पेशल स्टाफ की टीम
डीसीपी हरेश्वर वी. स्वामी के मुताबिक, गुरुवार रात पुलिस को सूचना मिली थी कि एक हथियारबंद शख्स स्कूटी पर सवार होकर नरेला इलाके में घूम रहा है। खबर मिलते ही जिले की स्पेशल स्टाफ टीम सतर्क हो गई और इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया।
मुठभेड़ में चली गोलियां, बदमाश के पैर में लगी गोली
पुलिस टीम ने जब जी ब्लॉक नरेला औद्योगिक क्षेत्र के पास संदिग्ध काली स्कूटी को रोकने की कोशिश की, तो बदमाश ने अचानक पुलिस पर दो राउंड फायरिंग कर दी।
जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी तीन राउंड फायर किए, जिनमें से एक गोली आफताब के दाहिने पैर में लगी। इसके बाद पुलिस ने उसे पकड़कर तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है।
कई संगीन मामलों में वांछित था आफताब आलम
जांच में खुलासा हुआ कि आफताब आलम जेजे कॉलोनी का रहने वाला है और उस पर लूट, झपटमारी और हत्या जैसे कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। फिलहाल उसे अस्पताल में भर्ती कराकर पुलिस कानूनी कार्रवाई आगे बढ़ा रही है।
आगे की जांच में जुटी पुलिस टीम
घटना के बाद पुलिस ने मौके से स्कूटी और हथियार जब्त कर लिए हैं। साथ ही आफताब से जुड़े अन्य अपराधों और उसके नेटवर्क की भी जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस पूरे गिरोह के बाकी सदस्यों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।


More Stories
“चरक संस्थान में किया गया संस्कार पी.जी. ओरिएंटेशन एवं ट्रांज़िशनल करिकुलम” कार्यक्रम का शुभारंभ
“प्रदूषण से लड़ाई किसी और से नहीं, खुद से शुरू होगी“, बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप का संकल्प
बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना को फांसी की सजा, इंटरनेशनल कोर्ट का बड़ा फैसला
दिल्ली में युवक ने अवैध प्रेम संबंध में घर में घुसकर की महिला की हत्या, फिर खुद को भी मारी गोली
इस बार पड़ेगी कड़ाके की सर्दी, आईएमडी ने दी चेतावनी
दिल्ली ब्लास्ट में शू बॉम्बर से विस्फोट की आशंका, एनआईए ने किया चौंकाने वाला खुलासा