नई दिल्ली/उमा सक्सेना/- प्रदेश में 45 हजार से अधिक होमगार्ड स्वयंसेवकों की भर्ती के लिए शासन ने मंजूरी दे दी है और आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए हैं। भर्ती प्रक्रिया के समन्वयन की जिम्मेदारी उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड को सौंपी गई है। जिला स्तर से रिक्त पदों का प्रस्ताव तैयार कर होमगार्ड मुख्यालय के माध्यम से बोर्ड को भेजा जाएगा, जिसके बाद ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे।
चयन प्रक्रिया में सबसे पहले लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसके आधार पर जिलावार मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 30 वर्ष निर्धारित की गई है और इसके साथ ही आरक्षण के नियमों का पालन अनिवार्य होगा।
लिखित परीक्षा और मेरिट सूची की प्रक्रिया
प्रमुख सचिव होमगार्ड राजेश कुमार सिंह द्वारा जारी आदेश के अनुसार, लिखित परीक्षा के परिणाम के आधार पर उम्मीदवारों की मेरिट तय की जाएगी। इसके पश्चात शारीरिक मानक परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिन उम्मीदवारों ने इन सभी चरणों में सफलता प्राप्त की, उनकी अंतिम चयन सूची जारी की जाएगी। भर्ती प्रस्ताव में पुरुष और महिला पदों की संख्या स्पष्ट रूप से उल्लेखित होगी, और जिलों से इसकी जानकारी कमांडेंट जनरल तक भेजी जाएगी।
पात्रता और नामांकन की शर्तें
भर्ती के लिए उम्मीदवार को उस जिले का मूल निवासी होना अनिवार्य होगा, जिसमें वह रिक्ति के लिए आवेदन कर रहा है। शारीरिक या मानसिक दोष वाले और दिव्यांग व्यक्ति एनरोलमेंट के पात्र नहीं होंगे। सार्वजनिक, शासकीय, अर्द्धशासकीय या किसी सरकारी उपक्रम में नियमित रूप से कार्यरत व्यक्ति आवेदन के योग्य नहीं होंगे। इसके अलावा न्यायालय में आपराधिक मामला विचाराधीन होना या एक से अधिक पति या पत्नी का जीवित होना भी नामांकन में बाधा होगी।
गाइडलाइन के महत्वपूर्ण बिंदु
भर्ती के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता हाईस्कूल या समकक्ष निर्धारित की गई है। एनसीसी प्रमाण पत्र धारकों को अतिरिक्त अंक दिए जाएंगे, वहीं आपदा मित्र प्रमाण पत्र वाले उम्मीदवारों को तीन अंक अतिरिक्त मिलेंगे। चार पहिया वाहन का लाइसेंस रखने वालों को एक अतिरिक्त अंक प्रदान किया जाएगा।
लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी और दो घंटे की अवधि में आयोजित की जाएगी। परीक्षा के पाठ्यक्रम और प्रक्रिया भर्ती बोर्ड तय करेगा। मेरिट सूची में लिखित परीक्षा और अतिरिक्त अंकों को जोड़कर जिलावार सूची बनाई जाएगी। इस भर्ती में प्रतीक्षा सूची तैयार नहीं की जाएगी।
शारीरिक मानक
पुरुष अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम ऊंचाई सामान्य वर्ग के लिए 168 सेमी और अनुसूचित जाति, ओबीसी एवं अनुसूचित जनजाति के लिए 160 सेमी निर्धारित की गई है। महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम ऊंचाई सामान्य वर्ग में 152 सेमी और अन्य वर्गों में 147 सेमी होगी। महिलाओं का न्यूनतम वजन 40 किलो निर्धारित किया गया है, जबकि पुरुष उम्मीदवारों के लिए वजन की न्यूनतम शर्त निर्धारित नहीं की गई है।


More Stories
“चरक संस्थान में किया गया संस्कार पी.जी. ओरिएंटेशन एवं ट्रांज़िशनल करिकुलम” कार्यक्रम का शुभारंभ
“प्रदूषण से लड़ाई किसी और से नहीं, खुद से शुरू होगी“, बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप का संकल्प
बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना को फांसी की सजा, इंटरनेशनल कोर्ट का बड़ा फैसला
दिल्ली में युवक ने अवैध प्रेम संबंध में घर में घुसकर की महिला की हत्या, फिर खुद को भी मारी गोली
इस बार पड़ेगी कड़ाके की सर्दी, आईएमडी ने दी चेतावनी
दिल्ली ब्लास्ट में शू बॉम्बर से विस्फोट की आशंका, एनआईए ने किया चौंकाने वाला खुलासा