
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज /नजफगढ़/शिव कुमार यादव/- विकासपुरी विधानसभा क्षेत्र के रनहौला गांव व रनहौला एक्सटेंशन में भी प्रशासन ने प्रदुषण के खिलाफ कार्यवाही करते हुए दो फैक्ट्री व चार बोरवेल सील किये हैं। एसडीएम ने प्रत्येक बोरवेल पर एक लाखा तथा फैक्ट्रियों पर 14 लाख रूपये का जुर्माना किया है।
इस संबंध में एसडीएम निशांत बोध ने बताया कि रनहौला एक्सटेंशन में पिछले काफी समय से कुछ इकाई प्रदुषण फैला रही थी। इन फैक्ट्रियों के खिलाफ काफी षिकायते आ चुकी थी। जिसे देखते हुए इनके खिलाफ कार्यवाही की गई है। इसके अलावा क्षेत्र अवैध रूप से चल रहे बोरवेल के खिलाफ भी कार्यवाही कर उन्हे सील करने के साथ जुर्माना भी किया गया है। उन्होने बताया कि देहात में प्रदुषण फैलाने वाली इकाई लोग चोरी छिपे चला रहेे है। जिसकारण दिल्ली में प्रदुषण फैल रहा है। उन्होने बताया कि क्षेत्र में सभी बिल्डिंग मैटिरियल की दूकानों व स्टोरों, प्लाई फैक्ट्रीयों व तेल तथा रंग-रोगन शोधन करने वाली इकाईयों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। इन इकाईयों के खिलाफ 14 लाख का जुर्माना किया गया है। जबकि भूजल के अवैध दोहन को लेकर भी कार्यवाही की गई है। इस दौरान 4 बोरवेल भी सील किये गये हैं व उन पर एक-एक लाख का जुर्माना किया गया है।
More Stories
राहुल गांधी ने रचा इतिहास, लाल चौक पर दूसरे कांग्रेसी नेता ने फहराया तिरंगा,
पंजाब व दिल्ली में कई बड़े हिंदू नेताओं की हत्या की थी योजना
नीलम कृष्ण पहलवान हवन-यज्ञ के साथ किया चुनावी कार्यालय का उद्घाटन
नजफगढ़ क्षेत्र में 13 वर्षीय लड़के ने लगाई फांसी, मौत से पहले बनाया वीडियों
भाभी के साथ रेप के आरोपी को हिरासत के बाद पुलिस ने छोड़ा
उभरता खिलाड़ीः अंडर-14 स्कूल गेम्स में नैतिक मुदगल ने 400 व 600 मीटर में जीता गोल्ड