
धनेश विद्यार्थी/रेवाड़ी/नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/- रेवाड़ी पुलिस ने सेक्टर-3 स्थित हाऊसिंग बोर्ड व एनएच-71 यानी गुरावड़ा के पास फायरिंग करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जहां दो आरोपियों को रेवाड़ी पुलिस की सूचना पर झज्जर जिले की सीमा में जबकि एक आरोपी को रेवाड़ी की मॉडल टाउन थाना पुलिस ने हाऊसिंग बोर्ड में हुई वारदात के कुछ घंटे बाद ही गिरफ्तार कर लिया। मॉडल टाउन थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान डिफेंस कॉलोनी निवासी दीपक उर्फ भूरा के रूप में हुई जबकि जिला झज्जर की सीमा में गिरफ्तार हुए दोनों आरोपियों को भी रेवाड़ी पुलिस जल्द ही प्रोडक्शन वारंट पर रेवाड़ी लेकर आएगी।
सोमवार को मॉडल टाउन थाना प्रभारी बिजेन्द्र कुमार ने बताया कि रविवार की शाम सेक्टर-3 हाऊसिंग बोर्ड निवासी गौरव शर्मा को छाती में उनके घर के पास ही एक कार में सवार होकर आए पांच बदमाशों ने गोली मार दी। वारदात की सूचना के तुरंत बाद कार्रवाई करते हुए सोमवार को मॉडल टाउन थाना पुलिस ने वारदात में शामिल आरोपी दीपक उर्फ भूरा को गिरफ्तार कर लिया। वहीं वारदात में शामिल अन्य आरोपियों ने एनएच-71 पर गुरावड़ा के पास भी एक युवक की सफारी गाड़ी पर फायरिंग की और इसके बाद बदमाश झज्जर की ओर भाग गए। रेवाड़ी पुलिस ने आरोपियों का पीछा किया और फिर झज्जर पुलिस को सूचना दी। झज्जर पुलिस ने रेवाड़ी पुलिस की सूचना पर जिला झज्जर की सीमा में इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। रेवाड़ी पुलिस मंगलवार को आरोपी दीपक उर्फ भूरा को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने वाली है जबकि झज्जर में पकड़े गए दोनों आरोपियों को जल्द रेवाड़ी लाया जा रहा है। पुलिस को एक वारदात की जांच में यह बात सामने आई कि आरोपियों का गौरव के साथ पैसों को लेकर विवाद था और इसी वजह से इस वारदात को अंजाम दिया गया।
More Stories
देश में पहली बार दिखा अमेरिकन पक्षी, दुर्लभ काले गिद्ध को देख हर कोई हैरान
फिर पैरोल पर राम रहीम, 40 दिन की पैरोल पर बाहर आये
संदीप सिंह साजिश या अपराध….! महिला कोच के आरोपों में घिरे खेल मंत्री संदीप सिंह ने दिया इस्तीफा
ज्वॉइंट सर्जरी के लिए लॉन्च किया नया रोबोटिक सिस्टम
जेजेपी को रोहतक में मिली मजबूती, इनेलो बीसी सेल जिलाध्यक्ष और हलकाध्यक्ष हुए जेजेपी में शामिल
बोर्ड परीक्षा की तैयारी को लेकर हरियाणा सरकार का नया एलान