![](https://nazafgarhmetro.com/wp-content/uploads/2020/03/arrest-566.jpg)
धनेश विद्यार्थी/रेवाड़ी/नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/- रेवाड़ी पुलिस ने सेक्टर-3 स्थित हाऊसिंग बोर्ड व एनएच-71 यानी गुरावड़ा के पास फायरिंग करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जहां दो आरोपियों को रेवाड़ी पुलिस की सूचना पर झज्जर जिले की सीमा में जबकि एक आरोपी को रेवाड़ी की मॉडल टाउन थाना पुलिस ने हाऊसिंग बोर्ड में हुई वारदात के कुछ घंटे बाद ही गिरफ्तार कर लिया। मॉडल टाउन थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान डिफेंस कॉलोनी निवासी दीपक उर्फ भूरा के रूप में हुई जबकि जिला झज्जर की सीमा में गिरफ्तार हुए दोनों आरोपियों को भी रेवाड़ी पुलिस जल्द ही प्रोडक्शन वारंट पर रेवाड़ी लेकर आएगी।
सोमवार को मॉडल टाउन थाना प्रभारी बिजेन्द्र कुमार ने बताया कि रविवार की शाम सेक्टर-3 हाऊसिंग बोर्ड निवासी गौरव शर्मा को छाती में उनके घर के पास ही एक कार में सवार होकर आए पांच बदमाशों ने गोली मार दी। वारदात की सूचना के तुरंत बाद कार्रवाई करते हुए सोमवार को मॉडल टाउन थाना पुलिस ने वारदात में शामिल आरोपी दीपक उर्फ भूरा को गिरफ्तार कर लिया। वहीं वारदात में शामिल अन्य आरोपियों ने एनएच-71 पर गुरावड़ा के पास भी एक युवक की सफारी गाड़ी पर फायरिंग की और इसके बाद बदमाश झज्जर की ओर भाग गए। रेवाड़ी पुलिस ने आरोपियों का पीछा किया और फिर झज्जर पुलिस को सूचना दी। झज्जर पुलिस ने रेवाड़ी पुलिस की सूचना पर जिला झज्जर की सीमा में इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। रेवाड़ी पुलिस मंगलवार को आरोपी दीपक उर्फ भूरा को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने वाली है जबकि झज्जर में पकड़े गए दोनों आरोपियों को जल्द रेवाड़ी लाया जा रहा है। पुलिस को एक वारदात की जांच में यह बात सामने आई कि आरोपियों का गौरव के साथ पैसों को लेकर विवाद था और इसी वजह से इस वारदात को अंजाम दिया गया।
More Stories
कैबिनेट की बैठक में CM नायब सैनी का बड़ा ऐलान, राज्य के इन कर्मचारियों को मिलेगी पेंशन
हरियाणा सरकार के 100 दिन पूरे होने पर CM सैनी जनता को देंगे तोहफे, किसानों के लिए भी उठाए कदम
17 साल के युवक को उतारा मौत के घाट, दोस्त भी हुआ घायल
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी का रोहतक दौरा: पंडित श्रीराम शर्मा की प्रतिमा का अनावरण
गूगल पर कस्टमर केयर का नंबर सर्च करना पड़ा भारी, खाते से उड़े 3.97 लाख रुपये
हरियाणा की बेटी सानिया पांचाल ने निकाली मैराथन, अनिल विज ने आशीर्वाद देकर 1 लाख रुपये की मदद की घोषणा की