नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- दिल्ली में निजी स्कूलों में नए शैक्षणिक स्तर के लिए नर्सरी एडमिशन शुरू हो गए हैं। कई स्कूलों में सुबह से ही अभिभावक फॉर्म लेने के लिए पहुंच रहे हैं। अधिकतर विद्यालयों में अभिभावकों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क बनाई गई है ताकि अभिभावकों को किसी तरह की परेशानी न हो। हालांकि कुछ विद्यालयों ने ऑनलाइन फॉर्म जमा करने की भी विशेष सुविधा उपलब्ध करा रखी है लेकिन फिर भी अभिभावक अपने बच्चों के लिए स्कूल में क्या सुविधाएं उन्हे जांचने के लिए स्कूलों का दौरा कर रहे हैं। वहीं शिक्षा विभाग के अधिकारी भी दाखिलों को लेकर पूरी सतर्कता से पूरी प्रक्रिया पर नजर बनाये हुए हैं।

निजी स्कूलों में नए शैक्षणिक स्तर के लिए नर्सरी से पहली कक्षा तक सामान्य सीटों पर दाखिले गुरुवार से शुरू हो गए। कई स्कूलों में सुबह से ही अभिभावक फॉर्म लेने के लिए पहुंच रहे थे। विद्यालयों में अभिभावकों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क भी बनाई गई है। विकासपुरी, द्वारका, नजफगढ़, उत्तमनगर व जनकपुरी में नर्सरी एडमिशन को लेकर अभिभावकों में काफी उत्साह देखा गया। नजफगढ़ स्थित राव मोहर सिंह पब्लिक स्कूल में नर्सरी दाखिला आवेदन फार्म की खरीद के लिए अभिभावकों की लंबी करतार लगी हुई थी। स्कूल प्रशासन ने अलग से काउंटर बना रखा था स्कूल की वेबसाइट पर ऑनलाइन फॉर्म उपलब्ध होने को लेकर भी जानकारी नोटिस बोर्ड पर चश्पा की गई थी। कुछ अभिभावकों ने बच्चों के साथ बुनियादी सुविधाओं को जांचने से लेकर नर्सरी विंग की भी अच्छी तरह जांच की।
कुछ स्कूलों में अभिभावक फॉर्म के अलावा दाखिला प्रक्रिया की जानकारी जुटा रहे थे। नवउदय स्कूल के निदेशक रमेश सहरावत ने बताया कि दाखिला संबंधी जानकारी के लिए स्कूल वेबसाइट के अलावा हेल्पलाइन की सुविधा है। बीवीएम स्कूल के निदेशक प्रवीण शर्मा ने बताया कि स्कूल ने ऑनलाइन आवेदन के लिए रिसेप्शन पर कर कोड लगा रखा था ताकि अभिभावकों को कोई परेशानी ना हो इसके अलावा साइन बोर्ड भी बनाया गया था। रेखा ने बताया कि कोड स्कैनर देखकर अच्छा लगा इससे वेबसाइट नहीं ढूंढनी पड़ी और आसानी से फॉर्म तक पहुंच गए।

श्रीकृष्णा पब्लिक स्कूल के निदेशक कवल सिंह यादव ने बताया कि कई अभिभावक स्कूल देखना और आवेदन संबंधी जानकारी लेने आए। बारकोड लगाने से उनको काफी आसानी हुई। कुछ स्कूलों में आवेदन फॉर्म भरने के लिए सिर्फ ऑनलाइन व्यवस्था की थी। इसके बावजूद अभिभावक स्कूल की जानकारी लेने के लिए आये हुए थे। वहीं कुछ स्कूल अभिभावकों को स्कूल की वेबसाइट पर आवेदन भरने की जानकारी भी उपलब्ध करा रहे हैं। वहीं नजफगढ़ जोन की शिक्षा अधिकारी ने बताया कि शिक्षा विभाग पूरी तरह से सतर्क है और नर्सरी दाखिले की पूरी प्रक्रिया पर प्रशासन की नजर है। अगर कहीं भी कोई भी गड़बड़ी होती है तो उस पर तुरंत एक्शन लिया जाएगा।


More Stories
“चरक संस्थान में किया गया संस्कार पी.जी. ओरिएंटेशन एवं ट्रांज़िशनल करिकुलम” कार्यक्रम का शुभारंभ
“प्रदूषण से लड़ाई किसी और से नहीं, खुद से शुरू होगी“, बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप का संकल्प
बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना को फांसी की सजा, इंटरनेशनल कोर्ट का बड़ा फैसला
दिल्ली में युवक ने अवैध प्रेम संबंध में घर में घुसकर की महिला की हत्या, फिर खुद को भी मारी गोली
इस बार पड़ेगी कड़ाके की सर्दी, आईएमडी ने दी चेतावनी
दिल्ली ब्लास्ट में शू बॉम्बर से विस्फोट की आशंका, एनआईए ने किया चौंकाने वाला खुलासा