
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/ – झज्जर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव बहुत हद तक शांतिप्रिय रहा और कहीं से भी टकराव, बूथ कैपचरिंग व अन्य कोई अप्रिय घटना की खबर सामने नहीं आई। मतदान की प्रक्रिया बेशक धीमी गति से चली लेकिन मतदाताओं व पोलिंग एजेंटों ने संयम बनाए रखा। झज्जर विधानसभा क्षेत्र से 9 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। जिनमें से कांग्रेस, भाजपा व जजपा के एजेंट ही ज्यादातर बूथों पर देखने को मिले। लोसपा के भी बहुत से बूथों पर एजेंट बनाए गए थे जबकि शेष बचे 5 निर्दलीय व अन्य दलों के उम्मीदवार 10-15 प्रतिशत बूथों पर ही एजेंट नियुक्त कर पाए। ज्यादातर शहरी व ग्रामीण मतदान केन्द्रों पर भाजपा के प्रत्याशी डॉ. राकेश कुमार, कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती गीता भुक्कल, जननायक जनता पार्टी प्रत्याशी नसीब सोनू व लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के प्रत्याशी डॉ. अजय तंवर के जहां एजेंट रहे वहीं इन्हीं के इर्द-गिर्द शहर व गांव में चुनाव घूमता हुआ नजर आया या यूं कहे कि मुकाबला आखिर तक चैकोना रहा। खास बात यह है कि जजपा का मातनहेल, बहु व साल्हावास क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला, वहीं बहु क्षेत्र व झज्जर शहर में लोसपा प्रत्याशी डॉ. अजय तंवर का प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा है। जजपा व लोसपा द्वारा कांग्रेस व भाजपा के समीकरण बहुत हद तक बिगाड़े हैं। ऐसे में न तो कांग्रेस और न ही भाजपा अपनी जीत का डंके की चोट पर कोई दावा करने की स्थिति में नहीं है। यह तय है कि मुकाबला कड़ा व कांटे का है और हार-जीत का आंकड़ा करीब 5 हजार तक ही रहने का प्रारम्भिक आंकलन में आंका जा रहा है। खास बात यह है कि शहरी व यादव बाहुल्य बैल्ट में भाजपा बढ़त बना रही है। वहीं जाट बैल्ट में जजपा कांग्रेस की जड़ों पर बैठ रही है।
More Stories
गन कल्चर पर लाएंगे कानून- नायब सिंह सैनी, OSD गजेंद्र फोगाट का ऑफिस कराया खाली
प्याज की उन्नत उत्पादन तकनीकी पर चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न”
हरियाणा में स्कूल का समय बदला सुबह 8:00 बजे खुलेगा
यमुनानगर में तेज रफ्तार का कहर, सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत
हर्षवर्धन सतपाल को मिली महाराष्ट्र कांग्रेस की कमान, गठबंधन साथियों के बीच मची अफरातफरी !
दीप्तानंद कन्या गुरुकुल घिराए मे संभाषण शिविर का सखि! ‘संस्कृतं वद’ के संकल्प से समापन