जिला मुख्यालय नूंह में सीएबी और एनआरसी के विरोध में शांतिपूर्ण प्रदर्शन

स्वामी,मुद्रक एवं प्रमुख संपादक

शिव कुमार यादव

वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी

संपादक

भावना शर्मा

पत्रकार एवं समाजसेवी

प्रबन्धक

Birendra Kumar

बिरेन्द्र कुमार

सामाजिक कार्यकर्ता एवं आईटी प्रबंधक

Categories

February 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
2425262728  
February 19, 2025

हर ख़बर पर हमारी पकड़

जिला मुख्यालय नूंह में सीएबी और एनआरसी के विरोध में शांतिपूर्ण प्रदर्शन

नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/  धनेश विद्यार्थी/नूंह- बुधवार को जिला मुख्यालय नूंह में केंद्र सरकार की ओर से सीएबी और एनआरसी बिल के विरोध में मेवात विकास सभा समेत कुछ अन्य सामाजिक संगठनों ने शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया। छुटपुट घटनाओं को छोड़कर प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा। इसमें जिले भर लोग शामिल हुए, जिसके देखते हुए आयोजक इसे कामयाब मना रहे हैं। उधर नूंह जिला पुलिस और अर्ध सैनिक सुरक्षा बलों की तैनाती की वजह से नूंह शहर से लेकर गांव घासेड़ा तक तथा जिला सचिवालय और जिला न्यायिक परिसर पर सुरक्षा कर्मी तैनात नजर आए।

तैनात सुरक्षा कर्मी

नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में मेव-मुस्लिम बाहुल्य जिला नूंह के लोग बुधवार को मेवात विकास सभा के आहवान पर 18 दिसंबर को मेवात दिवस की बजाए इस बार विरोध दिवस मनाने की घोषणा की। बुधवार को नूंह के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस परिसर में सुबह से ही लोगों का जमावड़ा शुरू हो गया। प्रदर्शन के लिए आयोजकों को टेंट लगाने की अनुमति नहीं मिली थी, इसलिए विरोध के दौरान प्रदर्शनकारी उक्त स्थल से नूंह शहर से गुजरते हुए नूंह-सोहना मार्ग पर भारी हुजुम के तौर पर इक्टठे हुए। प्रदर्शनकारियों ने अपने हाथों में सीएबी और एनआरसी के विरोध में पटिकाएं ली हुई थी। नारेबाजी करते हुए सीएबी,एनआरसी रिजेक्ट के बैनर के साथ शांतिपूर्ण मार्च गांव घासेड़ा तक गया। नूंह प्रशासन और अर्ध सैनिक बलों के सुरक्षा कर्मियों ने नूंह सचिवालय और जिला न्यायिक परिसर की ओर जाने वाले पलवल टी प्वाइंट पर सुरक्षा घेरा बेहद कड़ा किया हुआ था।

प्रदर्शनकारी उक्त स्थल से नूंह शहर से गुजरते हुए नूंह-सोहना मार्ग पर भारी हुजुम के तौर पर इक्टठे हुए

इस विरोध प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए नूंह जिला प्रशासन ने हरियाणा सरकार से अतिरिक्त सुरक्षा प्रबंध की व्यवस्था मांगी थी और प्रदेश सरकार के आग्रह पर केंद्र सरकार ने आज के विरोध प्रदर्शन के दौरान आमजन के जानमाल की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए अर्ध सैनिक बलों की दस कंपनियां यहां तैनात की थी। नूंह प्रशासन की ओर से इस विरोध प्रदर्शन पर निगरानी रखने के लिए डयूटी मैजिस्ट्रेट भी नियुक्त किए गए थे। इसके अलावा पुलिस ने दिल्ली-अलवर रोड पर इस प्रदर्शन के दौरान यातायात जाम की स्थिति पैदा ना हो, इसके लिए वाहनों को दूसरे मार्ग से भेजने की कार्य योजना समयबद्ध तरीके से लागू कर दी। बाबवजूद इसके नूंह में प्रदर्शन के दौरान कुछ जगहों पर हल्के जाम की स्थिति भी नजर आई। उधर जिला बार एससोसिएशन ने भी प्रदर्शन अवधि के दौरान अपना काम रोक दिया।
बाद में जिला बार एसोसिएशन के प्रधान सलीम खान, पूर्व प्रधान ताहिर हुसैन रूपड़िया, वरिष्ठ अधिवक्ता ताहिर हुसैन देवला, पूर्व मंत्री मोहम्मद इलियास के पुत्र जावेद अहमद एडवोकेट, और एडवोकेट खलील अहमद समेत डेढ़ दर्जन अधिवक्ता अतिरिक्त जिला उपायुक्त विवेक पदम सिंह को एक ज्ञापन सौंपने पहुंचे।

About Post Author

Subscribe to get news in your inbox