
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/ नजफगढ़/शिव कुमार यादव/- नेहरू युवा केंद्र जिला दक्षिण पश्चिम नजफगढ़ के सौजन्य से सीडब्ल्यूआईएस यूथ क्लब द्वारा जय विहार में साप्ताहिक जीवन कौशल शिक्षा प्रशिक्षण केंद्र कैंप का आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एनवाईके के जिला समन्वयक एस पी सिंह उपस्थित हुए। इस अवसर पर उन्होने युवाओं को केंद्र की गतिविधियों के बारे में बताया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलित करके की गई। कार्यक्रम में करीब 40 बच्चों ने भाग लिया। पहले सत्र में युवाओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री सिंह ने कहा कि युवाओं को कौशल विकास के कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए। आज शिक्षा के साथ-साथ युवाओं का बहुआयामी होना बहुत आवश्यक है। जिसके लिए भारत सरकार अनेकों कार्यक्रमों के जरीये युवाओं में कौशल विकास को बढ़ावा दे रही है। उन्होने कहा कि इस सात दिवसीय प्रशिक्षण कैंप में भाग लेने वाले युवाओं को केंद्र की तरफ से प्रशस्ति पत्र दिये जायेंगे। श्री सिंह ने सभी युवाओं को प्रशिक्षण के ट्रेनरों एवं काउंसलरों के साथ-साथ कार्यक्रम में आये अतिथियों से भी परिचय कराया। कैंप में सात दिन तक अलग-अलग सत्रों के दौरान काउंसलर अनिल कुमार ने युवाओं को वक्ता व श्रोता का अर्थ समझाया तथा किसी के सामने युवा अपनी बात कैसे रखे इसकी जानकारी दी। वहीं डा. अन्नु रानी ने बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की और डा. शीतल ने स्वस्थ कैसे रहे इसकी जानकारी दी। डा. नीलू ने शैशवावस्था के बारें में प्रतिभागियों को बताया। श्री प्रभाकर ने युवाओं को अपने लक्ष्य के उद्देश्यों को कैसे प्राप्त के इसके बारें में विस्तार से बताया तथा काउंसलर रामप्रकाश ने युवाओं को मौलिक अधिकारों व भारतीय नीतियों की जानकारी दी। प्रशिक्षण के दौरान बच्चों ने जो भी सीखा उसका सातवें दिन आकलन टेस्ट किया गया। साथ ही बच्चों ने समापन अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किये। अंत में जिला समन्वयक एस पी सिंह ने युवाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और जो यहां सीखा है उस ज्ञान को दूसरों मे बांटने की प्रेरणा दी। समापन पर प्रशिक्षण कैंप के आयोजक आसिफ खान ने सभी का आभार व्यक्त किया।
More Stories
सरकार पैनल कक्षा 10 CBSE के लिए दो बोर्ड परीक्षाओं का सुझाव देता है जो 2026 से शुरू होता है टकसाल
शिक्षक दिन, यह रात तक प्रो: कैसे एक 22-यो ग्रामीण बच्चों के लिए तकनीकी शिक्षा ला रहा है
यूजीसी नेट परिणाम दिसंबर 2024-25 लाइव: एनटीए ने परिणाम जल्द ही घोषित करने की उम्मीद की
पंजाब PSTET परिणाम 2025
दिल्ली में मतदान के दौरान नहीं बिकेगी शराब! 4 दिन रहेगा ड्राई डे
बीआर इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी सफलतापूर्वक आयोजित