हर्षित सैनी/रोहतक/नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/- महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) के कामर्स विभाग में आज चौ. रणबीर सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल एंड इकोनोमिक चेंज के सहयोग से एप्लीकेशन ऑफ एसपीएसएस इन रिसर्च विषयक एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। चौ. रणबीर सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल एंड इकोनोमिक चेंज की निदेशिका प्रो. नीना सिंह ने बतौर मुख्यातिथि इस कार्यशाला का शुभारंभ किया। प्रो. नीना सिंह ने कहा कि इस तरह की कार्यशालाएं शोधार्थियों के लिए बहुत महत्त्वपूर्ण हैं और व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करती हैं।
कामर्स विभाग के अध्यक्ष प्रो. राम रत्न सैनी ने स्वागत भाषण देते हुए कार्यशाला की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला। भगत फूल सिंह महिला विवि, खानपुर कलां की सहायक प्रोफेसर डा. ईशानी पठारिया ने सुबह के सत्र में बतौर मुख्य वक्ता शिरकत की और डाटा एंट्री, क्लीनिंग, ट्रांसफोर्मेशन पैरामिट्रिक एंड नॉन-पैरामिट्रीक टेस्ट्स बारे जानकारी दी। दूसरे सत्र में एसजीटी यूनिवर्सिटी, गुरूग्राम के प्रो. राजबीर सिंह ने बतौर मुख्य वक्ता-मल्टीपल रिग्रैशन एनालिसस एंड फैक्टर एनालिसस बारे विस्तार व्याख्यान दिया। प्राध्यापक प्रो. तिलक राज ने आभार प्रदर्शन जताया। मंच संचालन शोधार्थी चित्रा ने किया। कार्यशाला सचिव डा. सीमा राठी ने कार्यक्रम का समन्वयन किया। इस अवसर पर विभाग के प्राध्यापक एवं विभिन्न विभागों के शोधार्थी उपस्थित रहे।
More Stories
अनिल विज ने भूपेंद्र हुड्डा और राहुल गांधी के बयान पर पलटवार किया
“विनेश फोगाट ने गुमशुदा के पोस्टर पर किया पलटवार, कहा- मैं जिंदा हूं, छोटी सोच के कारण विधायक बनने पर हो रही परेशानी”
हुड्डा पर भड़के अनिल विज, कहा- सिर्फ भड़काने और गुमराह करने के अलावा कोई काम नहीं
मामूली कहासुनी पर युवक की चाकू मारकर हत्या, शराब पीने के दौरान हुई थी बहस
‘SYL का पानी हमें मिलना चाहिए’ एसवाईएल के मुद्दे पर बोले सीएम नायब सैनी
दो ट्रकों की जबरदस्त भिड़ंत, परिचालक की हुई मौत