नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- ग्लैमर की दुनिया में विशिष्ट पहचान हासिल करने वाले मीडिया पर्सन एवं प्रख्यात को – शो ऑर्गेनाइजर अनिल अरोड़ा को नेशनल लेवल ब्यूटी पेजेंट मिस्टर, मिस एंड मिसेज प्राइड ऑफ भारत 2021 हेतु नई दिल्ली का ब्रांड एम्बेसडर मनोनीत किया गया है।
इस संबंध में ब्यूटी पेजेंट की डायरेक्टर मिताली सोनी ने बताया कि सह संपादक, चेतन एडवरटाइजिंग के डायरेक्टर एवं ऑल इंडिया फिल्म एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट श्री अनिल अरोड़ा भारत एवं देश-विदेश में विशेष पहचान बनाने वाली सुप्रसिद्ध मैगजीन लाइफ एंड केयर, लाइफ संजीवनी , आपकी सेहत, वंश धारा, उदय प्रकाश, दिल्ली बुलंद, समाचार क्यारी, दिल्ली टुडे ग्लैमर की दुनिया में विशिष्ट पहचान हासिल करने वाले मीडिया पर्सन एवं प्रख्यात को – शो ऑर्गेनाइजर अनिल अरोड़ मिसेज प्राइड ऑफ भारत 2021 हेतु नई दिल्ली का ब्रांड एम्बेसडर मनोनीत किया गया है। ब्यूटी पेजेंट की डायरेक्टर मिताली सोनी ने बताया कि चेतन एडवरटाइजिंग के डायरेक्टर एवं ऑल इंडिया फिल्म एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट श्री अनिल अरोड़ा भारत एवं प्रमुख पत्र-पत्रिकाओं के सब एडिटर है, जिस कारण उनके इस शो से जुड़ने से यह ब्यूटी पेजेंट विशेष गति पा सकेगा। मिताली सोनी ने शो के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना की वजह से यह शो इस वर्ष वर्चुअल रूप में से ही आयोजित किया जा रहा है।
मिताली सोनी ने बताया कि जो लोग किन्हीं कारणों से अपने टैलेंट को दुनिया के सामने नहीं ला सके हैं, उन्हें इस समय इस शो के द्वारा एक अवसर मिलने जा रहा है जिसके द्वारा वे अपने टेलेंट को कोरोना काल की विषम परिस्थितियों के बावजूद सामने ला सकेंगे, अपने टेलेंट को और अधिक विकसित कर सकेंगे तथा सबसे बड़ी बात कि वे कोरोना के नकारात्मक विचारों के बीच इन सब से ध्यान हटाने में भी कुछ हद तक अवसर पा सकेंगे। प्रमुख समाचार पत्र -पत्रिकाओं के सब एडिटर है, जिस कारण उनके इस शो से जुड़ने से यह ब्यूटी पेजेंट विशेष गति पा सकेगा। मिताली सोनी ने शो के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि करोना की वजह से यह शो इस वर्ष वर्चुअल रूप में से ही आयोजित किया जा रहा है। मिताली सोनी ने बताया कि जो लोग किन्हीं कारणों से अपने टैलेंट को दुनिया के सामने नहीं ला सके हैं, उन्हें इस समय इस शो के द्वारा एक अवसर मिलने जा रहा है जिसके द्वारा वे अपने टेलेंट को कोरोना काल की विषम परिस्थितियों के बावजूद सामने ला सकेंगे, अपने टेलेंट को और अधिक विकसित कर सकेंगे तथा सबसे बड़ी बात कि वे कोरोना के नकारात्मक विचारों के बीच इन सब से ध्यान हटाने में भी कुछ हद तक अवसर पा सकेंगे।
उल्लेखनीय है कि प्रख्यात बॉलीवुड एंड टीवी एक्ट्रेस दीप्ति सैनी, जो कि फेमस एक्ट्रेस के साथ साथ ब्यूटी एन्ड वैलनेस एक्सपर्ट भी हैं, ग्रूमिंग एंड वेलनेस डायरेक्टर के रूप में इस शो से जुड़ी हुई है और फिनाले ज्यूरी के रूप में फेमस एक्ट्रेस एन्ड मॉडल शुभी अग्रवाल, दीप्ति कौशिक एवं यूथ आइकॉन ऑफ राजस्थान ऋषि मिगलानी जुड़ चुके हैं। इस शो हेतु मुम्बई से समाज रत्न अवार्डी लक्की चंदवानी, मुम्बई मीडिया पार्टनर हैं।
More Stories
12 जनवरी से शुरू होगा प्रथम अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन
स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने प्रयागराज महाकुम्भ के लिये किया प्रस्थान
बागेश्वर की भावना कोरंगा का वॉलीबॉल नेशनल गेम्स के लिए हुआ चयन
आम आदमी पार्टी घोषणा पत्र में अर्ध सैनिक कल्याण बोर्ड की कर सकती है घोषणा…!
द्वारका जेलबेल सेल के ने पकड़ा एक दुर्दांत अपराधी
दिल्ली में माकपा ने दिया ’भाजपा हराओ, दिल्ली बचाओ’ का नारा