
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- वैसे तो कोरोना को लेकर विश्वभर में शोध जारी है। दूनियाभर के वैज्ञानिक व जीवाणु विशेषज्ञ इस बिमारी का तोड़ निकालने के लिए प्रयत्नशील है लेकिन हाल फिल ऐसे तरीके भी ढूंढे जा रहे है जिनसे लोगों को इस बिमारी से बचने में मदद मिल सके। ऐसा ही एक तरीका मेडिकल बुलेटिन के माध्यम से पत्रकार अनिल बाल्यान भी लोगों को समझा रहे है। हालांकि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने सोशल डिस्टेंसिंग को इस बिमारी से बचाव में काफी कारगर उपाय बताया है लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग को कैसे मापा जाये इस पर अनिल बाल्यान ने एक नायाब तरीका पेश किया है।

श्री बाल्यान ने शनिवार को अपने मेडिकल बुलेटिन यू ट्यूब चैनल पर इस फार्मुले को प्रदर्शित करते हुए कहा कि एक रिसर्च में सामने आया है कि सोशल डिस्टेंसिंग ही कोरोना से कारगर बचाव दे सकता है। उन्होने बताया कि उनके विशेषज्ञों ने सोशल डिस्टेंसिंग पर एक मुफ्त का फार्मुला तैयार किया है जिसमें कोई पैसा नही खर्च होता है और इसकी सबसे बड़ी बात यह है कि यह फार्मुला दृष्टिहीन लोगों की भी उतनी मदद करेगा जितनी आम आदमी की। उन्होने इसे समझाते हुए कहा कि हमे इसके लिए अपने दोनो हाथ आगे निकालकर सर्कल में घुमना है और दूसरा व्यक्ति भी ठीक ऐसे ही करेगा जिसकारण हमारी आपसी दूरी करीब छः फीट की बन जायेगी। इसके लिए न किसी सर्कल या निशान लगाने की जरूरत है और न ही इसमें कोई पैसा खर्च हो रहा है। हम सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के लिए करोड़ों रूपये खर्च कर रहे है। कहीं सड़कों पर तो कहीं दूकानों के सामने सर्कल के निशान बना रहे हैं। फिर भी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही कर पा रहे है। उन्होने कहा कि हम अपने देश वासियों को बिल्कुल मुफ्त का मंत्र दे रहे है। जो हमे कोरोना से बचाने में कारगर सिद्ध होगा।
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए SC ज़िम्मेदार- निशिकांत दुबे, राजनीति मैदान में मचा हंगामा
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा
नजफगढ़ थाना पुलिस ने एनकाउंटर के बाद पकड़ा नामी बदमाश
लक्ष्मीबाई कॉलेज परिसर को गोबर से लीपने के मामले में दिल्ली पंचायत संघ ने दिया पूर्ण समर्थन
प्रकृति भक्त फाउंडेशन ने गुरुद्वारा हरगोबिंदसर साहिब में 1000 पौधे लगाने का लिया संकल्प