
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- सुशांत सिंह राजपूत मामले पर अब तक जांच कम राजनीति ज्यादा हो रही है। हालांकि अब इस मामले की जांच सीबाीआई को सौंप दी गई है लेकिन इस प्रकरण पर बिहार से लेकर महाराष्ट्र तक जमकर राजनीति हो रही है। एनसीपी नेता माजिद मेमन ने कहा कि सुशांत जिंदा थे तब इतने प्रसिद्ध नही थे जितने मौत के बाद लोकप्रिय हो गये है। वहीं शिवसेना के वरिष्ठ नेता और शिवसेना मुखपत्र सामना अखबार के कार्यकारी संपादक संजय राउत ने सुशांत के परिवार टिप्पणी करते हुए कहा था कि सुशांत के पिता के. के. सिंह ने दो शादियां की थीं जिसकी वजह से सुशांत अपने पिता से नाराज था।
अपने इस बयान पर आज शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि मुझे नही पता सुशांत के परिवार की क्या मांग है, हां मै एक संवेदनशील आदमी हूं अगर मुझे लगता है की मुझसे कोई चूक हुई है तो माफी मांगने के बारे में सोचूंगा। मुझे आरोप देखना पड़ेगा। मेरे पास जो जानकारी है मैने उस आधार पर बोला है। उसी तरह उनके परिवार के पास कुछ जानकारी है जिसके आधार पर वो बिहार से आरोप-प्रत्यारोप कर रहे है।
गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत के परिवार में संजय राउत के बयान के बाद उन पर मानहानि का केस करने की बात की है, जिस पर संजय राउत ने जवाब देते हुए कहा, परिवार ने नोटिस दिया यह मुझे मालूम नही है। मुम्बई में इतना काम पड़ा है। अभी हमारे पास 50-100 नोटिस आते रहते है। संजय राउत ने यह भी कहा, सुशांत केस से सरकार के अस्थिर होने का सवाल नहीं है। ऐसे केस से अगर सरकार अस्थिर होती तो केंद्र सरकार पर पहले खतरा है। मुम्बई पुलिस सक्षम है। उन पर दबाव बनाने की कोशिश कर अगर किसी ने प्रयास किया तो उन्हें सद्बुद्धि मिले। सुशांत को न्याय मिले।
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की जांच को लेकर राजनीति गर्म है। इस बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता माजिद मेमन के बाद अब पार्टी अध्यक्ष शरद पवार ने कहा है कि मुझे मुंबई पुलिस पर पूरा विश्वास है। अगर कोई सीबीआई जांच की मांग कर रहा है तो मैं इसका विरोध नहीं करूंगा। महाराष्ट्र के पूर्व सीएम पवार ने कहा, मैंने पिछले 50 वर्षों से महाराष्ट्र और मुंबई पुलिस को देखा है और मुझे उन पर भरोसा है। मैं इस पर टिप्पणी नहीं करना चाहता कि दूसरों ने उन पर क्या आरोप लगाए हैं। अगर किसी को लगता है कि सीबीआई या किसी अन्य एजेंसी को मामले की जांच करनी चाहिए तो मैं इसका विरोध नहीं करूंगा।
More Stories
पर्यावरण, जल संरक्षण, जलवायु पविर्तन पर दिल्ली के स्कूलों में बूटकैंप की शुरूआत
अमूल बं्राड के नाम पर बेचा जा रहा नकली घी और मक्खन, पांच गिरफ्तार
कंप्यूटर ट्यूटर ने अपने कजिन भाई के साथ मिलकर की थी मां-बेटी की हत्या, दोनों गिरफ्तार
खनन पाबंदी के बाद वन्यजीवों व परिंदों से आबाद हो रही अरावली की पहाड़ियां
नही रहे महाभारत के शकुनि गूफी पेंटल, 78 साल की उम्र में हुआ निधन;
खत्म हो गया पहलवानों का आंदोलन! नौकरी पर लौटे तीनों बड़े पहलवान