नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- जेल से मैडिकल आधार पर जमानत पर छूटे अपराधी सन्नी उर्फ नंदी के स्वागत में पोचनपुर गांव में चल रही काॅकटेल पार्टी को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए नवीन खाती गैंग के पांच बदमाशों को अवैध हथियारों के साथ पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। द्वारका जिला पुलिस के द्वारका थाना व द्वारका स्पेशल स्टाफ टीम ने एक संयुक्त कार्यवाही करते हुए यह कामयाबी हासिल की। पुलिस ने काॅकटेल पार्टी से 37 लोगों को हिरासत में लिया था जिनमें पांच अपराधी भी शामिल थे जिन्हे पूछताछ व तलाशी के बाद पुलिस ने गिरफ्तर कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों से 4 देसी पिस्टल, एक शार्ट गन व 13 मैगजीन बरामद की है। साथ ही पुलिस ने आरोपियों से तीन लग्जरी कारे भी जब्त की है।
इस संबंध में द्वारका डीसीपी एंटो अलफोंस ने बताया कि द्वारका थाना के लोकल बीट स्टाफ के सिपाही मनदीप को सूचना मिली थी कि पोचनपुर गांव में नवीन खाती गैंग के बदमाश एक बड़े स्तर पर काॅकटेल पार्टी का आयोजन कर रहे है जिसमें कई बदमाश हथियारों के साथ आये हुए है। सिपाही ने यह सूचना अपने अधिकारियों को बताई जिसपर एसीपी राजेन्द्र सिंह व निरिक्षक राकेश डडवाल ने एक टीम का गठन किया जिसमें एसआई सुरेन्द्र, मदन, शिव कुमार, विजय, पीएसआई जितेन्द्र, एएसआई सुरेश, जय प्रकाश, रंधावा, हवलदार सुभाष, दिनेश, हरिमन, विजय, सिपाही मनदीप, रामचन्दर, रामकिशन, सावरमल, नितेश, विकास, सुरेन्द्र, अमरीक, सतीश व महेश को वाटिका में कार्यवाही करने की जिम्मेदारी सौंपी गई। जब टीम कार्यवाही करने पंहुची तो उनके साथ द्वारका स्पेशल स्टाफ की टीम भी निरिक्षक नवीन कुमार, एसआई रंजीव त्यागी, हवलदार अनिल, शंकर लाल, सिपाही संदीप व राजकुमार के साथ आ मिले और दोनो टीमों ने मिलकर कार्यवाही आरंभ की। पुलिस ने पहले चारो तरफ से सादे कपड़ों में वाटिका का निरिक्षण किया और फिर वर्दी में वाटिका पा कार्यवाही को अंजाम दिया। साथ ही वाटिका में दूसरे लोग परेशान न हो इसके लिए पुलिस ने पहले ही सभी रास्ते बंद कर दिये और वहां से लोगों को निकाल दिया। पुलिस को वाटिका में देखकर बदमाशों में भगदड़ मच गई और कुछ बदमाश वाटिका की दिवार फांदकर भागने की कोशिश करने लगे। हालांकि तीन बदमाश भागने में कामयाब भी रहे लेकिन पुलिस ने 37 लोगों को हिरासत में लेकर उनकी जांच व पूछताछ आरंभ की। पुछताछ में पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे और पार्टी में आये हरियाणा व दिल्ली के अपराधियों व बदमाशों को पुलिस ने ढंूढ निकाला हालांकि अभी तक यह साफ नही हो पाया है कि उक्त पांच बदमाशों के अलावा 32 लोग कौन थे, क्या वो अपराधी थे या अपराधियों के मददगार थे। पुलिस अभी इसका खुलासा नही कर रही है। पुलिस ने काॅकटेल पार्टी से जिन पांच अपराधियों को पकड़ा है उनकी पहचान महेश सहरावत पुत्र रामचन्दर निवासी पोचनपुर, द्वारका दिल्ली, केशव लांबा उर्फ भोलु पुत्र अरविंद लांबा निवासी शाहबाद मोहम्मदपुर दिल्ली, बिरजु उर्फ राजु पुत्रि दुगल प्रसाद सुलतानपुरी दिल्ली, नीरज उर्फ चोटी पुत्र सतबीर निवासी गोपालनगर नजफगढ़ दिल्ली व सज्जन उर्फ लाला पुत्र बस्ती राम निवासी मित्राउ कलां नजफगढ़ दिल्ली के रूप में की है। सभी आरोपी नवीन खाती गैंग के सदस्य है और अपराध जगत में पूरी तरह से सक्रिय है। सभी के खिलाफ विभिन्न थानों में अनेकों केस दर्ज है। पुलिस ने आरोपियों से भारी मात्रा में अवैध हथियार व गोलियां बरामद की है।
पुलिस का कहना है कि पोचनपुर की श्री श्याम वाटिका में जो काॅकटेल पार्टी चल रही थी वह गैंगस्टर सन्नी उर्फ नंदी के स्वागत में आयोजित की गई थी। सन्नी अभी हाल ही में मैडिकल के आधार पर जेल से छुटा है और नवीन खाती गैंग का सदस्य है और गैंग के बदमाशों का लीडर है। पुलिस की इस कार्यवाही से यह तो साफ हो गया है कि पुलिस अपराधियों के खिलाफ किसी तरह की लापरवाही नही बरत रही है लेकिन अभी भी ऐसे अनेकों अपराधी है जो पुलिस की पकड़ से बाहर बने हुए है। डीसीपी का कहना है कि लाॅक डाउन के दौरान जेल बेल पर छूटे अपराधी क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे है। हालांकि पुलिस पूरी तरह से चैकस है और अपना काम पूरी मुस्तैदी से कर रही है जिसकारण अपराधी छिपते फिर रहे है। उनका कहना है कि जेल से छूटे काफी अपराधी दौबारा जेल जा चुके है। आगे भी पुलिस इसी तरह कार्यवाही करती रहेगी। उन्होने टीम की इस कामयाबी पर उन्हे बधाई दीं।
More Stories
सर्दियों में ठंडे पानी से नहाना: फायदे और नुकसान
लोकसभा में संविधान पर चर्चा का दूसरा दिन: राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर किया हमला
ब्रिस्बेन में तीसरे टेस्ट का पहला दिन बारिश से प्रभावित, ड्रॉ होने पर दोनों टीमों को होगा नुकसान
शंभू बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन तेज, पुलिस ने की लाठीचार्ज और इंटरनेट बंदी के आदेश
OpenAI के पूर्व रिसर्चर सुचीर बालाजी की संदिग्ध मौत, कंपनी पर गंभीर आरोप
संविधान के 75 साल: लोकसभा में राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर कसा तंज, इमरजेंसी का किया जिक्र