
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- तेलंगााना के भुपलपल्ली जिले के डीएम अब्दुल अजीम की कार्यशैली बुजुर्गों के सम्मान में नजीर बन गई है। जिसका वीडियों तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें डीएम दफ्तर के बाहर परेशान बुजुर्ग को देख वहीं सीढ़ियों पर जमीन पर ही बैठ गए। वहीं उनकी पूरी बात और वहीं उनकी समस्या का समाधान किया। इसी को लेकर उनकी तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो रही है।
तेलंगाना के भुपलपल्ली जिले के डीएम की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। तस्वीर में डीएम दफ्तर के बाहर जमीन पर बैठे हैं और सामने एक बुजुर्ग महिला बैठी है। डीएम महिला से उसकी तकलीफ के बारे में जान रहे हैं। इसी दौरान किसी ने उनकी तस्वीर ले ली, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। भुपलपल्ली डीएम अब्दुल अजीम के इस अच्छे बर्ताव को लेकर उनकी सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है। अजीम बुधवार सुबह अपने दफ्तर में जा रहे थे, तो बाहर कार्यालय के बाहर सीढ़ियों पर बैठी बुजुर्ग महिला को देखकर रुक गए। उन्होंने बुजुर्ग महिला से पूछा कि वो यहां क्यों बैठी हैं। महिला नहीं जानती थी कि उसके सामने डीएम हैं, ऐसे में उसने कहा कि वो अफसरों का इंतजार कर रही है क्योंकि वो अपनी पेंशन को लेकर परेशान हैं। इस पर अजीम ने उनसे कागज दिखाने को कहा तो महिला ने कागज दिखाए। महिला इस दौरान सीढ़ियों पर ही बैठ गई तो वो खुद भी बैठ गए। इसके बाद महिला ने उनसे शिकायत करते हुए बताया कि वो पेंशन के लिए पिछले 2 साल से चक्कर लगा रही है लेकिन पेंशन नहीं मिल रही है। डीएम ने डीआरडीओ को अपने दफ्तर में बुलवाया महिला ने बताया कि दो साल से पेंशन के लिए भटक रही है लेकिन अफसर सुनते नहीं, यहां से वहां भेज देते हैं। इस पर डीएम ने कहा कि वो यहीं रुकें, उनका काम आज ही होगा। डीएम ने डीआरडीओ को अपने दफ्तर में ही बुलवा लिया और कागज ठीक होने के बावजूद उनको पेंशन ना मिलने की वजह पूछी। डीआरडीओ को तुरंत ही पेंशन जारी करने का आदेश डीएम ने दिया। डीएम ने जब महिला को डीआरडीओ के कार्यालय जाकर अपनी पेंशन ले लेने के लिए कहा तो बुजुर्ग महिला ने उनसे पूछा कि वो कलेक्ट्रेट में क्या करते हैं। इस पर अजीम ने बताया कि वो जिले के डीएम हैं। अब हर महीने उनको पेंशन मिलती रहेगी। आसपास के लोगों के अलावा सोशल मीडिया पर भी डीएम अजीम की खूब तारीफ हो रही है।
More Stories
आईपीएल की तरह महिला प्रीमियर लीग में भी बढ़ेगी टीमों की संख्या टूर्नामेंट को लेकर सामने आई बड़ी जानकारी
तीन साल से बात करते थे दिलीप और प्रगति, कारोबारी की जिद के आगे झुका परिवार
सपा सांसद के घर करणी सेना का हमला, बुलडोजर से तोड़फोड़, पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल
बीआरसी कर्मी की रहस्यमयी मौत, चार मंजिला मकान के नीचे मिली लाश
बिहार में वक्फ संशोधन बिल को लेकर सियासत गरमा गई
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है,