
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- व्हाट्स ऐप हर साल कुछ ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए अपना सपोर्ट बंद कर देता है। जिसके बाद कछ पुराने सिस्टम पर व्हाट्स ऐप काम नहीं करता है। पिछले साल व्हाट्सएप ने विंडोज और ब्लैकबेरी के लिए सपोर्ट बंद किया था और नए साल 2021 में भी कई आईफोन और कई एंड्रॉयड फोन पर व्हाट्स ऐप काम नहीं करने वाला है।
नए साल की शुरुआत के साथ ही व्हाट्स ऐप कुछ डिवाइस के लिए अपना सपोर्ट बंद करेगा। रिपोर्ट के मुताबिक नए साल में आईओएस 9 और एंडरायड 4.0.3 पर चलने वाले फोन में व्हाट्स ऐप नहीं चलेगा। सीधे शब्दों में कहें तो पच्ीवदम 4 और इससे पहले के आईफोन में व्हाट्सएप काम नहीं करेगा, लेकिन यदि आपके पास इससे ऊपर का मॉडल यानी आई फोन 4 एस, आई फोन 5 एस, आई फोन 5, आई फोन 5 सी, एस आई फोन 6 और आई फोन 6 एस है तो आप फोन को अपडेट कर सकते हैं।
एंड्रॉयड की बात करें तो आईओएस की तरह ही जिन फोन में एंड्रॉयड का 4.0.3 वर्जन है वे नए साल में व्हाट्सएप का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। इस लिस्ट में एचटीसी डिजायर, एलजी ओपटिमस,ब्लैक, मोटोरोला ओरोइड रेजर और सैमसंग गलैक्सी एस 2 जैसे फोन का नाम है।
यदि आप यह जानना चाहते हैं कि आपके फोन में कौन-सा ऑपरेटिंग सिस्टम है और उसका वर्जन क्या है तो फोन की सेटिंग में जाकर अबाउट के विकल्प पर क्लिक करें। यहां आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी जिसके बाद आपको यह भी पता चल जाएगा कि आपके फोन में नए साल में व्हाट्सएप चलेगा या नहीं।
आपको बताते चलें कि नए साल में व्हाट्सएप में कई सारे नए फीचर्स आने वाले हैं। डब्लयूए बेटा इंफो के मुताबिक नए साल में व्हाट्सएप में सबसे खास फीचर आने वाला है। अपडेट आने के बाद आप एक साथ कई फोटो-वीडियो और कॉपी करके दूसरे चैट में पेस्ट कर सकेंगे। फिलहाल फोटो-वीडियो को कॉपी करने का फीचर नहीं है, हालांकि इस फीचर की टेस्टिंग फिलहाल बीटा वर्जन पर हो रही है।
More Stories
मीडिया साक्षरता और मीडिया शिक्षा पर आरजेएस पीबीएच कार्यशाला संपन्न
करेला के सेवन से खुद को रखें गंभीर बिमारियों से दूर- विनीता झा
जाफरपुर में धूमधाम से मनाया गया राजा राव तुलाराम का 160वां शहीदी दिवस
स्वस्थ दांत अच्छे स्वास्थ्य की निशानी है- पूजा तिवारी
गांवों के प्रवेश द्वार पर वंशावली व गौरव गाथा लिखें सरकार- पंचायत संघ
ईज़मायट्रिप ने पेश की गोल्डन भारत ट्रैवल सेल