
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/गुरुग्राम/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- जैसा कि आपको अवगत है कि 21 अक्तूबर का दिन शहीदी दिवस के रुप में मनाया जाता है। इस अवसर पर अपनी ड्यूटी का निर्वहन करते हुए देश पर कुर्बान होने वाले शहीदों को श्रद्धाजली दी जाती है। इस विशेष अभियान के तहत गुरुग्राम पुलिस द्वारा गुरुग्राम जिले की सभी पुलिस जोनों के पुलिस उपायुक्तों द्वारा अपनी-अपनी पुलिस जोनों में वेलफेयर मीटिंग आयोजित की।

इन विशेष वेलफेयर मीटिंग्स में संबंधित पुलिस जोन के पुलिस उपयुक्त द्वारा अपनी-अपनी जोनों के पुलिसकर्मियों, अधिकारियों के साथ अपने विचार साँझा करते हुए उनकी परेशानियों को सुना। जिन परेशानियों का समाधान तुरन्त हो सकता था उनका निवारण उसी समय किया गया व बाकी समस्याओं का निवारण नियमानुसार जल्दी ही करने का आश्वासन दिया गया। इस आयोजन के दौरान समस्याओं को सुनने व निवारण करने का आश्वाशन देने के साथ पुलिस उपायुक्तों द्वारा इन वेलफेयर मीटिंग में हाजिर पुलिस अधिकारियोंध्कर्मचारियों को किसी भी हालातों में रहकर अपनी ड्यूटी का निर्वहन सच्ची निष्ठा रखते हुए ईमानदारी व समर्पण के साथ करने के लिए प्रेरित किया।
More Stories
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली सरकार के बजट को दी मंजूरी
दिल्ली में अब नही लगेगा ट्रैफिक जाम, कई विकास परियोजनाओं को मिली मंजूरी
दिल्ली का बजट पास करने के लिए केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिखा पत्र
सियासत में फंसा दिल्ली का बजट, अब केंद्र-दिल्ली आमने-सामने
जबरन कैब में बैठाने के मामले में युवती ने लिया यूटर्न
देश में बीआरजी ग्रुप के धावकों की धाक, प्रतियोगिताओं में जीत रहे ईनाम व ट्रॉफिया