
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/गोवा/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- देशभर में भले ही लॉकडाउन में ढील दे दी गई हो लेकिन कोरोना का खतरा अभी भी कम नहीं हो रहा हैं। जिसे देखते हुए अब गोवा में जनता ने ही एक बड़ा कदम उठाया है। कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए गोवा के सत्तारी और बिचोलिम के कुछ गांवों ने फैसला किया है कि वे अगले चार दिन तक खुद को लॉकडाउन में रखेंगे। हालांकि चार चरणों के देशव्यापी लॉकडाउन के बावजूद देश में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।
सत्तारी का केरी गांव जो कर्नाटक की सीमा से लगा हुआ है, उसने मंगलवार को लॉकडाउन लगाया जिसके बाद मॉर्लेम में भी सब कुछ बंद रहा। बिचोलिम तालुका के पाले गांव और संखलिम विधानसभा क्षेत्र की दुकानें भी बंद रहीं। इसके अलावा केरी और कुछ अन्य गांवों में चार दिन का लॉकडाउन लगाया गया।
इस पूरे मामले में राज्य के स्वास्थ्य सचिव नीला मोहनन ने कहा कि खुद से लॉकडाउन लगाने की कोई आवश्यकता नहीं है। वहीं राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने कहा है कि कुछ मामलों के सामने आने के बाद कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है और कुछ जगहों पर लोगों की जांच भी जारी है।
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए SC ज़िम्मेदार- निशिकांत दुबे, राजनीति मैदान में मचा हंगामा
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा
नजफगढ़ थाना पुलिस ने एनकाउंटर के बाद पकड़ा नामी बदमाश
लक्ष्मीबाई कॉलेज परिसर को गोबर से लीपने के मामले में दिल्ली पंचायत संघ ने दिया पूर्ण समर्थन
प्रकृति भक्त फाउंडेशन ने गुरुद्वारा हरगोबिंदसर साहिब में 1000 पौधे लगाने का लिया संकल्प