नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- उत्तमनगर पुलिस ने थाने के बीसी व 12 आपराधिक मामलों में शामिल एक अपराधी को बटनदार चाकू के साथ पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।
इस संबंध में पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब सिपाही कप्तान सी-ब्लाॅक पार्क, जेजे कालोनी शिव विहार में गश्त कर रहा था तो उसे एक व्यक्ति आता दिखाई दिया जिसे उसने रूकने का इशारा किया लेकिन वह वापिस मुड़ कर तेजी से भागने लगा तो सिपाही ने उसका पीछा कर उसे दबौच लिया और उसकी तलाशी लेने पर आरोपी के पास से एक बटनदार चाकू व एक छीना गया मोबाइल फोन बरामद हुआ। आरोपी की पहचान महेन्द्र उर्फ सूरज पुत्र राम अवतार निवासी जेजे कालोनी शिव विहार उत्तमनगर के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी पर पहले से 12 मामले दर्ज है और जो थाने का बीसी है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।


More Stories
36 घंटे में शातिर स्नैचर-कम ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार, तीन मामलों का खुलासा
दिल्ली के शास्त्री पार्क में युवक की चाकू मारकर हत्या, इलाके में सनसनी
कोलकाता में अमित शाह का टीएमसी पर तीखा हमला
द्वारका में उद्घोषित अपराधी गिरफ्तार, पुलिस की सख़्त कार्रवाई
वाहन चोरी के नेटवर्क पर वार, द्वारका से आदतन अपराधी गिरफ्तार
5 साल की बच्ची को दिल्ली पुलिस ने सुरक्षित परिजनों से मिलाया