मानसी शर्मा / – उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार आज अपना बजट पेश किया है। माना जा रहा है कि यह बजट अब तक का सबसे बड़ा बजट है। यूपी विधानसभा में 7 करोड़ 36 लाख 437 रुपये का बजट पेश किया गया, जबकि पिछली बार यह 6।90 लाख करोड़ रुपये था। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि 24 हजार करोड़ रुपये की नई योजनाएं लाई गई हैं, जिसमें राजकोषीय घाटा 3।46 फीसदी है। बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने योगी आदित्यनाथ सरकार की कई उपलब्धियां गिनाईं। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इस पर विचार किया जा रहा है।
बजट की 10 मुख्य घोषणाएं
1-वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि 60 साल से अधिक उम्र के किसानों के लिए 3,000 रुपये की मासिक पेंशन योजना लाई गई है। मुख्यमंत्री सुरक्षा खेत योजना शुरू की गयी है। इसके लिए 50 हजार करोड़ रुपये रखे गए हैं।
2-वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा, ‘हमारी सरकार करीब 6 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर लाने में सफल रही है। आज राज्य में बेरोजगारी दर मात्र 2.4 प्रतिशत है। नई सेमी कंडक्टर पॉलिसी को मंजूरी मिल गई है।
3-महिलाओं के लिए योगी सरकार की घोषणा: निराश्रित महिला पेंशन योजना की राशि 500 रुपये से बढ़ाकर 1000 रुपये कर दी गई है। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत लड़कियों को 15,000 रुपये की सहायता दी जाएगी। मातृ वंदन योजना के लिए 150 करोड़ रुपये दिये गये हैं।
4-अयोध्या-वाराणसी को मॉडल सोलर सिटी की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। काशी और मथुरा के अलावा, बरेली के नाथ कॉरिडोर, कानपुर के आनंदेश्वर मंदिर कॉरिडोर आदि के विकास के लिए 1850 करोड़ रुपये रखे गए हैं। प्रयागराज महाकुंभ मेले के लिए 2500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। देवीपाटन मंडल में विंध्यवासिनी धाम के पाटेश्वरी देवी मंदिर और विंध्यवासिनी कॉरिडोर के लिए भी बजट दिया गया है।
5-कानपुर मेट्रो प्रोजेक्ट पर 395 करोड़ रुपये खर्च होंगे। आगरा मेट्रो पर 346 करोड़ रुपये खर्च होंगे। अयोध्या में सर्वांगीण विकास के लिए 100 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे। पीएम उज्ज्वला योजना के तहत 56 से ज्यादा महिलाओं को मुफ्त गैस सिलेंडर मिलेगा। दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रैपिड रेल कॉरिडोर पर 914 करोड़ रुपये खर्च होंगे। दिल्ली की तर्ज पर लखनऊ में भी एयरोसिटी विकसित की जाएगी। 24 हजार करोड़ रुपये की नई योजनाएं लाएंगे।
6-वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट पेश करते हुए कहा, ‘प्रदेश के 117 विकास खंडों में 124 ग्रामीण स्टेडियम/मल्टीपर्पज हॉल का निर्माण कराया गया है। प्रदेश की ग्राम पंचायतों में 53,800 युवक मंगल दल तथा 51,300 महिला मंगल दल गठित किये गये हैं।
7-वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा, ‘मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत एमएसएमई सेक्टर में 22 लाख से अधिक लाभार्थियों को लगभग 1.80 लाख नौकरियां उपलब्ध कराई गई हैं। विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना और ओडीओपी के तहत लगभग 4.08 लाख नौकरियां सृजित हुईं।
8-अलीगढ़, मुरादाबाद और चित्रकूट के लिए नए एयरपोर्ट बनाने का ऐलान किया गया है। श्रावस्ती और आज़मगढ़ जैसे जिलों के लिए हवाई अड्डों पर पहले ही काम किया जा चुका है। अयोध्या एयरपोर्ट को 150 करोड़ रुपये और जेवर एयरपोर्ट को 1150 करोड़ रुपये दिए गए हैं।
9-कानपुर और झांसी के बीच नया लिंक एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा। पूर्वाचल और आगरा एक्सप्रेस-वे को जोड़ा जाएगा। अन्य एक्सप्रेसवे भी जुड़ेंगे। इससे पूरे यूपी में कनेक्टिविटी बहुत बढ़ जाएगी।
10-एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए 40 लाख करोड़ रुपये के प्रस्ताव दिये गये हैं। यूपी बजट 2024 में लखनऊ के लिए बड़ी घोषणा की गई। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट में दिल्ली की तर्ज पर लखनऊ में एयरो सिटी विकसित करने की घोषणा की है। इसे लगभग 1500 एकड़ में विकसित किया जाएगा। इसमें सेवन स्टार होटल, पार्क और वर्ल्ड क्लास कन्वेंशन सेंटर जैसी सुविधाएं होंगी।
More Stories
डी.एच क्रिकेट की रोमांचक जीत! विराज के विस्फोटक शतकीय पारी ने मचाया कोहराम!
ककरौली उपचुनाव में हिंसा और पथराव, पुलिस पर हमला, 120 पर मामला दर्ज
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकी हमला, 32 लोगों की मौत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुयाना दौरा, राष्ट्रपति इरफान अली ने किया स्वागत
पोक्सो एक्ट में वांछित अपराधी को द्वारका एएटीएस ने किया गिरफ्तार
पर्थ टेस्ट से पहले कप्तान बुमराह का दिखा अलग रूप, प्लेइंग इलेवन पर साधी चुप्पी