नजफगढ़ मेट्रो न्यूज़/ द्वारका/ नई दिल्ली/ शिव कुमार यादव/ भावना शर्मा/- पिछले 1 सप्ताह से दोनों बदमाशों को पकड़ने के लिए मारी मारी फिर रही पुलिस को आखिर बुधवार को सफलता मिल ही गई। द्वारका स्पेशल स्टाफ टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ के दौरान नजफगढ़ ज्वेलरी शोरूम व बिंदापुर में प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय पर फिरौती की मांग को लेकर दहशत फैलाने के लिए गोली चलाने के मामले में वांछित दोनों बदमाशों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस के अनुसार दोनों को ख्यात बदमाश हरियाणा व दिल्ली में करीब चार चार मामलों में वांछित है और पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुके थे। हरियाणा व दिल्ली की पुलिस दोनों अपराधियों को ढूंढने में लगी थी लेकिन सफलता द्वारका स्पेशल स्टाफ टीम के हाथ लगी।
इस संबंध में जानकारी देते हुए द्वारका डीसीपी एंटो अलफोंस ने बताया कि दोनों बदमाश नजफगढ़ व बिंदापुर ज्वेलरी शोरूम तथा प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय पर गोली चलाने के मामले में वांछित थे और पुलिस इनकी पूरी सरगर्मी से तलाश कर रही थी हालांकि स्पेशल स्टाफ हेड क्वार्टर ने झज्जर से इसी मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया था और नजफगढ़ पुलिस ने सचिन उर्फ भांजा को तिहाड़ जेल से ट्रांजिट वारंट पर लेकर आरोपियों को पकड़ने के लिए कड़ी जोड़ने की कोशिश की थी लेकिन द्वारका स्पेशल स्टाफ टीम ने आरोपियों की लोकेशन को ट्रैक कर उनको धर दबोचा। डीसीपी ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर स्पेशल स्टाफ टीम को पता चला था की आरोपी छावला इलाके में किसी वारदात को अंजाम देने के लिए आ रहे हैं। स्पेशल स्टाफ ने आरोपियों को पकड़ने के लिए अपना जाल बिछाया और इलाके में उनकी तलाश आरंभ की। शाम करीब 5:00 बजे के आसपास आरोपी काले रंग की वरना कार में आए, जिसको पुलिस ने रुकने का इशारा किया लेकिन आरोपी एसीपी की गाड़ी को टक्कर मारकर वहां से भाग निकले। स्पेशल स्टाफ टीम ने करीब 3 किलोमीटर तक उनका पीछा किया और छावला इलाके की ब्रिज विहार कॉलोनी की एक गली में उनको घेर लिया। अपने को घिरता देख आरोपियों ने पुलिस पर 4 राउंड फायरिंग की लेकिन पुलिसकर्मियों ने सेफ्टी जैकेट पहने हुए होने के कारण वह बच गए और जब पुलिस ने बदले की कार्रवाई करते हुए उन पर करीब 4 राउंड गोलियां चलाई तो दोनों आरोपी घायल हो गए और उन्होंने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस दोनों आरोपियों को इलाज के लिए आरटीआर जाफर पुर अस्पताल लेकर गई है। जहां इलाज के बाद उनसे पूछताछ की जाएगी। पुलिस का कहना है कि दोनों ही आरोपी राजू बासौदा वह काला गैंग के सक्रिय सदस्य हैं और हरियाणा व दिल्ली में हत्या, फिरौती व लूटपाट जैसी अनेकों वारदातों में शामिल है। पुलिस को आरोपियों से कई और मामले भी सुलझने की उम्मीद है का कहना है कि अभी भी इस गैंग के कई बदमाश अपराधिक वारदातों में लगे हुए हैं जिन को पकड़ने में अपराधी काम आ सकते हैं। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों की पहचान बृजेश पुत्र रोहतास निवासी कोट जिला झज्जर हरियाणा और विकास पुत्र रतन सिंह निवासी पातली तहसील फरुखनगर हरियाणा के रूप में हुई है। दोनों ही हरियाणा के रहने वाले हैं और अपराध जगत में बड़ा नाम कमाने के लिए हर तरह की वारदात को अंजाम देने के लिए तत्पर रहते हैं। नजफगढ़ व बिंदापुर मैं भी गोली चला कर व्यापारियों में दहशत का माहौल बनाने और बाद में फिरौती की रकम बैठने के लिए उन्होंने वारदातों को अंजाम दिया था। पुलिस ने दोनों बदमाशों से 2 अत्याधुनिक रिवाल्वर वह 17 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
More Stories
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2024: कांग्रेस की ‘दिल्ली न्याय यात्रा’ का आगाज
कार्तिक मास में इस्कॉन द्वारका की ओर से ‘श्रीकृष्ण बलराम शोभा यात्रा’
पिथौरागढ़ से दिल्ली विमान सेवा हुई शुरु
सुरक्षित और शांतिपूर्ण छठ पूजा के लिए द्वारका जिला पुलिस दिखी प्रतिबद्ध
एजीएस क्राइम ब्रांच ने किया प्रमुख ब्रांडों के मिलावटी और नकली देसी घी बनाने के रैकेट का भंडाफोड़
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने हत्या के मामले में वांछित एक शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार