
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/अमेरिका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी स्वीकार करने के बाद शुक्रवार को कहा कि वह एकमात्र ऐसे व्यक्ति हैं जो लोकतंत्र और भीड़ के बीच खड़े हैं। इस दौरान उन्होंने उन प्रदर्शनकारियों पर जमकर निशाना साधा, जिन्होंने एक रात पहले ही व्हाइट हाउस से निकलते वक्त ट्रंप के समर्थकों से दुर्व्यवहार किया था।
ट्रंप ने न्यू हैम्पशायर में शुक्रवार रात एक रैली को संबोधित किया। इस दौरान राष्ट्रपति ने अपने संबोधन की शुरुआत उन प्रदर्शनकारियों की आलोचना से की जिन्होंने साउथ लॉन में उनके भाषण के बाद घरों को लौट रहे लोगों के साथ दुर्व्यवहार किया था। इसमें केंटुकी के सीनेटर रैंड पॉल भी शामिल थे, जिन्हें व्हाइट हाउस से बाहर आने के बाद पुलिस अधिकारियों ने अपनी सुरक्षा में रवाना किया। ट्रंप ने अपने समर्थकों की सुरक्षा के लिए ज्यादा कुछ नहीं करने पर कोलंबिया के मेयर मुरिएल बोजर की आलोचना की और कहा, वह ठगों का एक समूह था। असंतुष्ट, उन्मत्त क्रोध। आपको वॉशिंगटन में पिछली रात को देखना चाहिए, यह एक अपमान था।
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में बेहद कम वक्त बचा है और प्रचार के लिए ट्रंप का धुआंधार यात्रा का कार्यक्रम तैयार है। ट्रंप ने कहा कि प्रदर्शनकारी अराजकतावादी थे। उन्होंने कहा कि वे केवल परेशानी खड़ी करना चाहते हैं। उन्हें जॉर्ज फ्लॉयड से कोई सरोकार नहीं है। उनका किसी भी चीज से कोई लेना-देना नहीं है। वे जानते तक नहीं हैं कि जॉर्ज फ्लॉयड हैं कौन।
इस बीच राष्ट्रपति ने शुक्रवार को एक महिला को क्षमा कर दिया जो रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन की रात में एक विशेष वक्ता थीं और जिन्होंने ट्रंप की प्रशंसा करते हुए उन्हें एक दयालु नेता बताया था। ट्रंप ने ऐलिस मैरी जॉनसन को क्षमादान दिया, जिन्होंने गैर हिंसक मादक पदार्थ अपराध के लिए बिना पैरोल जेल में दो दशक बिताए हैं। महिला को 1996 में दोषी ठहराया गया था। बता दें कि ट्रंप ने किम कर्दाशियां की अपील पर महिला की सजा कम की है।
More Stories
श्री अरविन्द महाविद्यालय मालवीय नगर में एक भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया
पूर्व अर्धसैनिक प्रतिनिधिमंडल ने की राहुल गांधी से मुलाकात
गृहमंत्रालय का अधिकारी बता करता था ठगी, गिरफ्तार
द्वारका जिला पुलिस ने हत्थे चढ़ा अवैध शराब सप्लायर
बिंदापुर पुलिस ने पकड़ा एक सक्रिय अपराधी
शहीदी दिवस पर 70 वीरांगनाओं को शहीद रत्न सम्मान से किया गया सम्मानित