नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/पिथौरागढ़/नई दिल्ली/मनोजीत सिंह/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- उत्तराखंड का मिनी कश्मीर कहे जाने वाले पिथौरागढ़ के मुनस्यारी में हैं बने ट्यूलिप गार्डन में इन दिनों काफी मनमोहक नजारा बना हुआ है। गार्डन में खिले हजारों सुन्दर फूल सभी के आकर्षण का केंद्र बने हुए है। मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट होने के कारण स्वयं सीएम ने भी इसकी सुन्दरता की प्रशंसा करते हुए ट्यूलिप गार्डन की कुछ मनमोहक तस्वीरें शेयर की है और लोगों से यहां आने की अपील भी की है। उनका मानना है कि मुनस्यारी में पर्यटकों को कश्मीर जैसा ही आनन्द मिलेगा।
यहां बता दें कि पिथौरागढ़ से मुनस्यारी की दूरी है लगभग 128 किलोमीटर है। कुमाऊं मंडल में सीमान्त जिला पिथौरागढ़ जिसे मिनी कश्मीर भी कहा जाता है। आप जब मुनस्यारी पहुंचेंगे तो ट्यूलिप गार्डन के दर्शन जरुर करिये। साथ ही सामने सुन्दर हिमालय की चोटियां एक अलग ही सौंदर्य प्रदान करती हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्होंने सोशल साइट में अपने पेज पर लिखा है “2017 में प्रदेश का कार्यभार संभालने के बाद से मेरी सरकार की हर सम्भव कोशिश इस बात पर रही है कि हम हर क्षेत्र में ढांचागत सुधार के साथ साथ प्रदेश की भौगोलिक परिस्थिति का उपयोग जीविकोपार्जन के लिये भी करें और इसी क्रम में मुन्स्यारी ईकोपार्क की स्थापना की गई है।”
वन विभाग की और से मुनस्यारी में विकसित की गई नर्सरी में इन दिनों ट्यूलिप के आकर्षक रंग-बिरंगे फूल खिले हैं। मुनस्यारी के पातलथौड़ में पर्यटकों को लुभाने के लिए वन विभाग की ओर से आधुनिक ईको पार्क बनाया गया है। ईको पार्क बन जाने से साहसिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलने की संभावना व्यक्त की जा रही है। हालांकि इस समय यहां यात्रियों की काफी चहल-पहल होती है लेकिन इस बार कोरोना वायरस के कारण चल रहे देशव्यापी बंद के चलते यह क्षेत्र अभी सुनसान बना हुआ है। लेकिन स्थानिय लोगों को और प्रशासन को उम्मीद है कि जून में यहां काफी चहल-पहल होगी। जैव विविधता संरक्षण एवं ग्रामीण आजीविका सुधार परियोजना (बकरलिप) के अंतर्गत पातलथौड़ में करीब 10 हेक्टेयर भूमि पर ‘मुनस्यारी ईको पार्क’ का निर्माण किया गया है। हिमनगरी मुनस्यारी में प्रतिवर्ष हजारों की संख्या में पर्यटक आते हैं। मुनस्यारी पहुंचने के बाद पर्यटक प्रकृति एवं हिमालय के विहंगम नजारे का लुत्फ उठा सकें। साथ ही खुद को साहसिक पर्यटन से जोड़ सकें। इसके लिए ईको पार्क में आधुनिक सुविधाओं का विकास किया गया है। पातलथौड़ ईको पार्क में पर्यटक प्रकृति एवं पंचाचूली हिमालय की खूबसूरती का आनंद उठा सकें, इसके लिए कार्य किए जा रहे हैं।
पार्क में पर्यटकों के लिए सुविधाएं हैं जैसे स्विंग लॉग ब्रिज, स्काई वॉक, मल्टी वाइन, कमांडो नेट एल्पाइन, मंकी कार्डलिंग, लेडर इंउइव ब्रिज, टायर लेडर क्रासिंग, कमांडो नेट वर्टिकल आदि है। इसमें पाथर जिसे पटाल भी कहते हैं और गारे का प्रयोग किया गया है।
ईको पार्क में 100 लोगों के बैठने के लिए कैफेटेरिया बनाया गया है । कैफेटेरिया में स्थानीय खानपान की सुविधा पर्यटकों को मिलेगी। इसके अलावा एक फास्टफूड सेंटर भी बनाया गया है। इसमें कहीं भी सीमेंट, प्लास्टिक का प्रयोग नहीं किया गया है। स्थानीय पाथर (पत्थर) और गारे से चिनाई की गई है। इस पार्क का संचालन समिति करेगी। ईको पार्क के संचालन के लिए समिति बनाई गई है। इसमें मुनस्यारी के एसडीओ, रेंजर, फारेस्ट गार्ड, स्थानीय सरपंच को शामिल किया गया है तथा इसके संरक्षक जिलाधिकारी होंगे। उम्मीद है लॉक डाउन खुलने के बाद पर्यटक यहाँ का दीदार कर पाएंगे. क्योँकि अब आपको कश्मीर जाना नहीं पड़ेगा बल्कि देवभूमि उत्तराखण्ड में ही कश्मीर जैसा आनंद महसूस होगा।
More Stories
हरियाणा में रोड़ शो में बोले केजरीवाल आप के बिना नहीं बनेगी किसी की सरकार
फॉर सेल इन हरियाणा मार्का के 2550 क्वार्टर किए जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार
विश्व नदी दिवस पर विशेष – नदियां हैं तो जल है, जल है तो कल है
गुड़गांव हाफ मैराथन में लगातार बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप का दबदबा कायम
“कृषि पर्यटन एवं एकीकृत कृषि प्रणाली“ पर कृविके उजवा ने किया व्यवसायिक प्रशिक्षण का आयोजन
आज से भारत में शुरू होगी आईफोन-16 सीरीज की बिक्री, 67,500 रुपये तक का ऑफर उपलब्ध!