नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/वाशिंगटन/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा कि अब समय आ गया है कि दुनिया चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से पेश की जा रही चुनौतियों का जवाब दे। पोम्पियो ने कहा कि चीन ने एक षड़यंत्र के तहत कोरोना को दुनिया में फैलाने का काम किया है। और चीन को कोरोना के बारे में पहले से सब कुछ पता था फिर भी उसने दुनिया से ये बात छिपाई और अपनी कुटील चाल से दुनियां को परेशान किया।
पोम्पियो ने गुरुवार को एक न्यूज चेनल को दिए साक्षात्कार में कहा कि दक्षिणपूर्वी एशिया में ही नहीं बल्कि एशिया व यूरोप के देशों में चीन की कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा पेश की जा रही चुनौतियों के बारे में पता चल गया है। अमेरिका ने भी काफी लंबे समय तक इस पर गौर नहीं किया।
उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि उन सभी ने भी यही किया और मुझे लगता है कि अब वे सभी एक संयुक्त निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि इसे सही करने का समय आ गया है। पोम्पियो ने कहा कि दुनिया में लोकतंत्र और स्वतंत्रता से प्रेम करने वाले लोगों के लिए यह जरूरी है कि हम चीन की कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा पेश की जा रही चुनौतियों का जवाब दें।
पोम्पियो ने कहा कि लगातार 40 साल तक अमेरिकी प्रशासन दूसरी ओर देखता रहा और चीन को अमेरिका का फायदा उठाने का मौका दिया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है अब और नहीं। विदेश मंत्री ने कहा कि अमेरिका निष्पक्ष, पारस्परिक व्यापारिक संबंध बनाएगा और चीन की कम्युनिस्ट पार्टी से अमेरिकियों के साथ उसी तरह से व्यवहार करने की मांग करेगा जैसा अमेरिका वहां जाने वाले लोगों के साथ करता है। पोम्पियो से हांगकांग आधारित वायरस विशेषज्ञ डॉ. यान ली-मेंग के उस दावे के बारे में भी जब पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि बीजिंग को इस वायरस के एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलने की जानकारी सार्वजनिक करने से तीन सप्ताह पहले ही इसके बारे में पता था। पोम्पियो ने इसके जवाब में कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी ऐसा ही किया और विश्व को इस खतरे से निपटने के लिए जो जानकारी हासिल होनी चाहिए थी, वह उसे नहीं दी गई।
विश्व में कोरोना वायरस के सबसे अधिक 35 लाख से अधिक मामले अमेरिका में हैं और 1,37,000 से अधिक लोगों की इससे जान जा चुकी है। पोम्पियो चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्यों और उनके परिवार के अमेरिका आने पर रोक लगाने की खबरों पर टिप्पणी करने से बचते दिखे।
More Stories
असम में बीफ पर लगा बैन, होटल-रेस्तरां और सार्वजनिक स्थानों पर नहीं परोसा जा सकेगा गोमांस
बाबा रामदेव ने खुद निकालकर पिया गधी का दूध, बोले क्लियोपेट्रा इससे नहाया करती थी- वीडियो वायरल
विकसित भारत क्विज चैलेंज में अपनी सकारात्मक भूमिका निभा सकते हैं युवा- लाल सिंह
मेरा युवा भारत नेहरू युवा केंद्र दक्षिण पश्चिम दिल्ली ने किया मेगा युवा उत्सव-2025 का आयोजन
नजफगढ़ पुलिस ने दो स्नैचरों को किया गिरफ्तार
द्वारका साउथ पुलिस ने ऑनलाइन चोरी के मोबाइल बेचने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़, पांच आरोपी गिरफ्तार