
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- वीरवार को केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में शुगर व कोरोना विषय पर ऑनलाइन व्याख्यान माला का आयोजन किया गया। जिसमें डा. राजीव चावला ने शुगर मरीजों को अधिक सावधान रहने की आवश्यकता पर बल दिया। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद का यह कॅरोना काल में 49 वा वेबिनार था ।
शुगर विशेषज्ञ डॉ राजीव चावला ने कहा कि गलत खान पान,तनाव व गलत जीवन शैली शुगर को जन्म देते है,इससे प्रतिरोधक क्षमता शरीर में कम हो जाती है । इस कॅरोना काल में शुगर मरीजों को अधिक सावधान रहने की आवश्यकता है । उन्होंने कहा कि
कोरोना वायरस का खतरा बड़ी तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में डायबिटीज से पीड़ित लोगों के लिए भी कुछ खास बातों का विशेष ध्यान रखना जरूरी है, जो इन्हें कोविड-19 के संक्रमण से बचाने में मदद कर सकता है।
कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलता देख डायबिटीज के मरीजों के लिए भी कुछ जरूरी गाइडलाइंस जारी की गई हैं। यह गाइडलाइंस विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जारी की है, जिनमें डायबिटीज के मरीजों को संक्रमण से बचने के लिए कुछ जरूरी बातों को बताया गया है। दरअसल, ऐसे लोगों की स्वास्थ्य समस्या को ध्यान में रखते हुए या देखा गया कि ऐसे रोग से पीड़ित होने के कारण इन्हें संक्रमण होने के बाद तेजी से अन्य कई प्रकार की समस्याएं भी हो सकती हैं। डायबिटीज के मरीजों को कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए फिलहाल कुछ दिनों तक लोगों से मिलना-जुलना कम कर देना चाहिए। दरअसल, डायबिटीज से पीड़ित लोगों को किसी भी प्रकार की संक्रामक बीमारियों से संक्रमित होने की आशंका अधिक होती है। ऐसे में अगर वह कोरोना वायरस से संक्रमित किसी भी व्यक्ति के संपर्क में आते हैं तो उन्हें बड़ी आसानी से इसका संक्रमण हो जाएगा। इसलिए आने वाले कुछ दिनों तक अगर आप किसी से बहुत जरूरी होने पर मिल भी रहे हैं, तो कोरोना वायरस से बचे रहने के लिए बताई गई सावधानियों का जरूर पालन करें।
डायबिटीज के मरीजों को वैसे तो आमतौर पर भी अपना ब्लड शुगर चेक करते रहना चाहिए ताकि उन्हें इस स्वास्थ्य समस्या के होने वाले जोखिम से बचे रहने में मदद मिले। जबकि कोरोना वायरस का संक्रमण बड़ी तेजी से फैल रहा है, इस बात को ध्यान में रखते हुए भी डॉक्टरों के द्वारा यह सुझाया गया है कि डायबिटीज के मरीजों को समय-समय पर अपना ब्लड शुगर लेवल चेक करते रहना चाहिए। दरअसल हाई ब्लड शुगर लेवल के कारण इम्यून सिस्टम कमजोर हो सकता है। इम्यून सिस्टम कमजोर होने के कारण डायबिटीज से जूझ रहे लोग बड़ी आसानी से कोरोना वायरस की चपेट में आ जाएंगे। ब्लड शुगर चेक करने वाली मशीन का प्रयोग अगर डायबिटीज के मरीज खुद कर रहे हैं या फिर घर का कोई सदस्य या फिर कोई फैमिली डॉक्टर इस मशीन के जरिए आपका ब्लड शुगर लेवल चेक करे, तो आपको इसकी सफाई पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। इसके लिए आप सैनिटाइजर की कुछ बूंदों के जरिए ब्लड शुगर लेवल को चेक करने की मषीन पर लगाकर उसे साफ कर सकते हैं। इससे एक फायदा यह होगा कि अगर मशीन पर किसी भी प्रकार का वायरस मौजूद रहेगा तो सैनिटाइजर के जरिए उसे साफ करने के बाद संक्रमण का खतरा काफी हद तक कम हो जाएगा।
परिषद अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि अब भजन, प्रवचन, सत्संग और शिविरों के साथ साथ स्वास्थ्य चर्चा भी अत्यंत आवश्यक हो गई है। जिससे लोग स्वस्थ रहे। आपातकाल के बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। प्रान्तीय महामंत्री प्रवीन आर्य ने कहा कि दैनिक योग अभ्यास द्वारा हम शुगर लेवल को ठीक रख सकते है। सौरभ गुप्ता ने गोष्टी का संचालन किया। श्रीमति प्रवीन आर्या, नरेन्द्र आर्य सुमन, डॉ रचना चावला, संगीता आर्या, पुष्पा चुघ, किरण सहगल ने मधुर गीत सुनाये। आर्य नेता प्रेम सचदेवा ने गोष्टी की अध्यक्षता की। प्रमुख रूप से ओम सपरा, सुशील बाली, सोहन लाल आर्य, हरीश कालरा, सुरेन्द्र शास्त्री, डॉ आर.के. आर्य, विना वोरा और आनन्द प्रकाश आर्य आदि उपस्थित रहे।
More Stories
AAP विधायक अमानतुल्लाह खान को बड़ी राहत, कोर्ट ने गिरफ्तारी पर लगाई रोक
वित्त मंत्री ने लोकसभा में पेश किया नया इनकम टैक्स बिल, सलेक्ट कमेटी को भेजा जाएगा
आरजेएस के पाॅजिटव ब्राॅडकास्ट ऑन ह्वील्स का फेस्टिवल ऑफ जर्नलिज्म, नोएडा में लोकार्पण
एमसीडी बजट में आप के मुखिया व मेयर गांवों के लिए रियायतें दें: पंचायत संघ
आईओआरडी के सहयोग 20 दिवसीय आरजेएस पीबीएचस दुर्लभ रोग जागरूकता अभियान प्रारंभ हुआ.
एलबीएस संस्कृत विश्वविद्यालय में महर्षि अगस्त्य महोत्सव का भव्य आयोजन