वित्तमंत्री 5वीं प्रेस कॉन्फ्रेंस की खास बाते

स्वामी,मुद्रक एवं प्रमुख संपादक

शिव कुमार यादव

वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी

संपादक

भावना शर्मा

पत्रकार एवं समाजसेवी

प्रबन्धक

Birendra Kumar

बिरेन्द्र कुमार

सामाजिक कार्यकर्ता एवं आईटी प्रबंधक

Categories

July 2024
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  
July 27, 2024

हर ख़बर पर हमारी पकड़

वित्तमंत्री 5वीं प्रेस कॉन्फ्रेंस की खास बाते

नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कोरोना के बाद की तैयारियों पर भी  सरकार की पूरी नजर मनरेगा, स्वास्थ्य, शिक्षा, व्यापार और कोविड-19 पर रहेगी।
वित्त मंत्री ने कहा कि नाफेड, एफसीआई और राज्य सरकारों का धन्यवाद कहना चाहूंगी कि ऐसे संकट के समय मे गरीबों और जरूरतमंदों को अनाज देने में बड़ी भूमिका निभा रहे है। डीबीटी के जरिये लाभार्थियों तक सहायता राशि भेजी जा रही है। यह तभी संभव हो पाया जब हम आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल पिछले 4 सालों से अधिक समय से कर रहे है। 20 करोड़ जनधन खातों में पैसे भेजे गए जिसमे 10025 करोड़ की मदद दी गई। 6.81 करोड़ फ्री सिलेंडर उज्जवला योजना के तहत. गरीबों के लिए फ्री अनाज मुहैया कराया जा रहा है। निर्माण कार्य मे मजदूरों की मदद की जा रही हैं।

8.19 करोड़ किसानों के खातों में 2000 रुपये की किश्त दी गई.उन्होंने कहा कि आईटी का उपयोग करते हुए ईस्ट संजीवनी कंसल्टेंसी सर्विस की शुरुआत की गई. आरोग्य सेतु ऐप को करोड़ों लोगों ने डाउनलोड किया. भीम ऐप की तरह ये भी लोगों को बहुत लाभकारी है. पहले जहां भारत में एक भी पीपीई किट बनाने की एक भी कंपनी नहीं थी, आज 300 से ज्यादा यूनिट हैं. आज एक दिन में 3 लाख से ज्यादा पीपीई किट बनाई जाती हैं. एन95 मास्क भी लाखों की संख्या में बनाये जा रहे हैं. करीब 11 करोड़ एचसीक्यू टैबलेट का भी का उत्पादन किया.
वित्त मंत्री ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए पब्लिक सेक्टर इंटरप्राइजेज पालिसी लाई जाएगी.  सभी सेक्टर्स को प्राइवेट सेक्टर के लिए खोला जाएगा पर साथ में सरकारी कंपनी भी रहेगी. सभी स्ट्रेटेजिक सेक्टर्स में एक सरकारी कंपनी तो रहेगी ही निजी कंपनी के साथ. दूसरे सेक्टर्स में भी सरकारी कंपनी का निजीकरण किया जाएगा. फिजूल खर्च और एडमिनिस्ट्रेटिव खर्च को कम करने के लिए एक से चार ही इंटरप्राइजेज रहेंगी बाकी का निजीकरण किया जाएगा या विलय किया जाएगा या फिर होल्डिंग कंपनी के साथ विलय किया जाएगा.
वित्त मंत्री ने बताया कि सरकार ने कोविड19 के समावेश के लिए अब तक स्वास्थ्य संबंधी उपायों के लिए 15,000 करोड़ रुपये का भुगतान किया है, जिसमें पीएमजीकेवाई के तहत स्वास्थ्य पेशेवरों के लिए प्रति व्यक्ति 50 लाख रुपये बीमा शामिल है. राज्यों के पास फंड की समस्या देखते हुए निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया कि राज्य 2020 दृ 21 में 6.41 लाख करोड़ रुपये 3 फीसदी राज्य के जीडीपी के हिसाब से कर्ज उठा सकते थे. अभी तक राज्यों ने केवल 14 फीसदी ही अपनी क्षमता का कर्ज उठाया है, 86 फीसदी नहीं उठाया है. लेकिन कोरोना के मद्देनजर सरकार ने राज्यों को 2020 दृ 21 में राज्यों के जीडीपी का 5 फीसदी कर्ज राज्य ले सकते हैं ये केवल एक साल के लिए है. इससे राज्यों को अतिरिक्त 4.28 लाख करोड़ रुपये अतिरिक्त रकम मौजूद होगा.

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की 5वीं प्रेस कॉन्फ्रेंस की खास बातें
-राज्यों को कर्ज लेने की क्षमता को अब 3 फीसदी से बढ़ाकर 5 फीसदी कर दी गई है.
-अब एक तिमहाी तक राज्य अपने पास ओवर ड्राफ्ट रख सकते हैं.
-आत्मनिर्भर भारत के लिए पब्लिक सेक्टर एन्टरप्राइज पॉलिसी लाई जाएगी
-कंपनी एक्ट में मामूली उल्लंघन चूक के लिए अपराधीकरण के कैटगरी के बाहर निकाला जाएगा. जिसमें सीएसआर की रिपोर्टर्टिंग, बोर्ड रिपोर्ट फाइलिंग डिफॉल्टस, एजीएम की होल्डिंग. 7 कंपाउंडिंग वििमदबम को खत्म किया गया
-कोविड19 की वजह से कर्ज न चुका पाने वाली कंपनियों को डिफाल्ट में नही डाला जाएगा.
-देश के 100 विश्वविद्यालय 30 मई तक ऑनलाइन कोर्स की शुरुआत कर देंगे.
-पहली से 12 वीं के छात्रों के लिए हर क्लास का अलग टीवी चैनल होगा.  
-स्वास्थ्य क्षेत्र में सरकारी खर्च निश्चित रूप से बढ़ाया जाएगा. हर जिले में संक्रामक रोग सेंटर बनाए जाएंगे
-मनरेगा के लिए 40,000 करोड़ अतिरिक्त जारी किया गया.
-किसानों को 2 महीनें के लिए मुफ्त अनाज और दाल देने की घोषणा की गई, इसके अलावा 20 करोड़ लाभार्थियों के खातों में पैसे पहुंचाए गये रू वित्त मंत्री
– देश में 300 से अधिक कंपनियां पीपीआई किट बना रही हैं. पहले एक भी कंपनियां नहीं थी। 1 लाख पीपीई किट एक दिन बनाए जा ही हैं.
– 200 नई पाठ्यपुस्तकें ई-पाठशाला में जोड़ी गईंरू वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
-आज हम मनरेगा, हेल्थ, शिक्षा, बिजनेस, कंपनी एक्ट, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस और राज्य सरकारों के रिसोर्स पर केंद्रित करेंगे.
-निर्माण कार्य में लगे मजदूरों तक भी मदद पहुंचाई गई है.
-प्रवासी मजदूरों के लिए चलाई गई ट्रेनें का किराया 85 फीसदी केंद्र सरकार ने दिया है. ट्रेन के अंदर खाना भी मुहैया करवाया गया.
-हम आपका ध्यान इस ओर आकर्षित कराना चाहते हैं हमने किस तरह से अनाज, गैस और कैश मदद लोगो तक पहुंचाया है.
-20 करोड़ जनधन खाते में सीधे पहुंचाए गए हैं. उज्ज्वला योजना का लाभ आम जनता का तक पहुंचाया गया है.
-गरीबों को अनाज मुहैया करवाया जा रहा है रू निर्मला सीतारमण

पीएम ने कहा- जान भी जहान भी
-वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पीएम मोदी के भाषण के अंशों को पढ़कर प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत की.

पैकेज की चैथी किस्त की मुख्य बातें
-रक्षा विनिर्माण क्षेत्र में स्वतरू मंजूरी मार्ग से प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की सीमा 49 से बढ़ाकर 74 प्रतिशत की जाएगी.
-ऐसे हथियारों और प्लेटफॉर्म की सूची जारी की जायेगी, जिनका आयात प्रतिबंधित होगा. इन्हें भारत में ही खरीदा जा सकेगा.
-यात्री उड़ानों के लिये भारतीय वायु क्षेत्रों पर लगी पाबंदियों में ढील दी जायेगी, इससे ईंधन और समय की बचत होगी.  
-पाबंदियों में ढील से विमानन क्षेत्र को एक साल में एक हजार करोड़ रुपये का लाभ होगा.
-12 हवाई अड्डों में निजी कंपनियों से 13 हजार करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश मिलेगा.
-कोयला क्षेत्र में निजी कंपनियों को वाणिज्यिक खनन का अधिकार मिलेगा। सरकार का एकाधिकार समाप्त होगा.
-क्षेत्र में उतरने के प्रावधान सरल किये जायेंगे, तत्काल नीलामी के लिये करीब 50 ब्लाक पेश किये जायेंगे.
-केंद्र शासित प्रदेशों में बिजली वितरण कंपनियों (डिस्कॉम) का निजीकरण किया जायेगा.
-अस्पतालों समेत सामाजिक बुनियादी संरचना के विकास में वीजीएफ में सरकार की हिस्सेदारी 20 प्रतिशत से बढ़ाकर 30 प्रतिशत, इससे 8,100 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
-उपग्रहों, प्रक्षेपणों और अंतरिक्ष-आधारित सेवाओं समेत भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम में निजी कंपनियों को भगीदारी के अवसर मिलेंगे.
-कैंसर एवं अन्य बीमारियों के किफायती उपचार के लिये पीपीपी आधार पर अनुसंधान नाभिकीय संयंत्र बनाये जायेंगे.
                                आर्थिक पैकेज की चैथी किस्त के ऐलान पर पीएम मोदी ने कहा कि सरकार द्वारा घोषित आर्थिक उपायों से कारोबार के अवसर बढ़ेंगे और अर्थव्यवस्था का कायाकल्प करने में मदद मिलेगी. पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को जो घोषणाएं की हैं उनमें कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों मसलन कोयला, खनिज, रक्षा, विमानन, अंतरिक्ष और परमाणु ऊर्जा को शामिल किया गया है।
                                   कोरोना लॉकडाउन-4 में कामकाज शुरू करने के साथ सरकार कोरोना संक्रमण से लड़ाई को और मजबूत करेगी। हर जिले में कोविड -19 विशेष अस्पताल बनाए जाएंगे। जहां बने हुए हैं उन्हें पूरी तरह से सुविधाओं से युक्त किया जाएगा, जिससे आम बीमारियों से अलग कोरोना से पूरी ताकत से निपटा जा सके।
राज्यों की जिम्मेदारी- इसकी अहम जिम्मेदारी राज्यों की होगी और उन्हें इसके लिए विशेष तैयारी भी करनी होगी। सोमवार से लॉकडाउन का चैथा चरण शुरू होने जा रहा है जो पहले से हटकर होगा। हाल में सरकार ने जो आर्थिक पैकेज की घोषणा की है उसे इस चरण से लागू किया जाएगा। यानी हर स्तर पर कामकाज शुरू होगा।
अलग-अलग होंगे अस्पताल- अभी तक अधिकांश अस्पताल सामान्य मरीजों के बजाय कोविड -19 पर काम कर रहे हैं। अब दोनों अस्पताल अलग-अलग होंगे। जिला स्तर पर इस तरह का काम होगा। स्वास्थ्य मंत्रालय इसके लिए अलग से राज्यों के साथ तैयारी करेगा। सूत्रों के अनुसार, केंद्र के दिशा-निर्देश में एक हिस्सा स्वास्थ्य सुविधाओं का भी होगा। कैबिनेट सचिव इस बारे में राज्यों के मुख्य-स्वास्थ्य सचिव से बात करेंगे। पिछले दो महीने से आम स्वास्थ्य लगभग सेवाएं ठप पड़ी है।

उत्तर प्रदेश- 83 नए संक्रमित रोगी
शनिवार को 83 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। इस तरह अब तक 4140 मामले कोरोना पॉजिटिव के मिल चुके हैं। अब तक 95 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है।
आंध्र प्रदेश -48 नए मामले
आंध्र प्रदेश में शनिवार को कोविड-19 से एक व्यक्ति की मौत हो गई और संक्रमण के 48 नए मामले सामने आए। इसके बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,355 हो गए हैं।

मध्य प्रदेश- कोरोना से कुल 99 मौतें
इंदौर में पिछले 24 घंटे के दौरान 79 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या 2,299 से बढ़कर 2,378 पर पहुंच गई है। एक और मौत के साथ इंदौर में कोरोना से मरने वालों की तादाद बढ़कर 99 हो गई है। शहर में कोविड-19 के मरीजों की मृत्यु दर 4.16 प्रतिशत दर्ज की गई है।

कर्नाटक- संक्रमितों की संख्या 1079 पहुंची
कर्नाटक में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 23 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,079 हो गई है। 494 लोगों को छुट्टी दी जा चुकी है।

महाराष्ट्र- मुंबई में एक और पुलिसकर्मी की मौत
मुंबई पुलिस के एक सहायक पुलिस निरीक्षक की संक्रमण से शनिवार को मौत हो गई। इस बीच महाराष्ट्र सरकार ने कोविड से पुलिसकर्मी की मौत पर उसके परिजनों को 60 लाख रुपये मदद देने का ऐलान किया है।

झारखंड- 2 और नए मरीज
झारखंड में शनिवार को कोरोना के 2 नए मरीज मिले हैं। इनमें एक मरीज गढ़वा का है जबकि दूसरा रांची का रहने वाला है। इसके साथ राज्य में मरीजों की संख्या 217 हो गई है।

बिहार – 22 जिलों में 113 कोरोना पॉजिटिव
बिहार के 22 जिलों में 113 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान शनिवार को हुई। इनमें जमुई में 7, शेखपुरा में 9, पटना में 6, मुजफ्फरपुर में 2, औरंगाबाद में 4, बांका में 18, कटिहार व वैशाली में 3-3, पूर्णिया में 15 मिले।

राजस्थान- एक दिन में संक्रमण के 177 मामले
राजस्थान में शनिवार को कोविड संक्रमण के 177 नए मामले मिले जिसमें से 122 ममाले जयपुर जिले के हैं। अकेले जयपुर जेल में 116 कोरोना संक्रमित मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया। जेल के अधिकारियों ने आनन-फानन में अतिरिक्त एहतियाती कदम उठाए हैं।

उत्तराखंड- कोरोना के छह नए मरीज मिले
शनिवार को राज्य में कोरोना के छह नए मरीज मिले। इसके साथ ही राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 88 पहुंच गई है। शनिवार को देहरादून जिले में पॉजिटिव पाए गए मरीजों में तीन पूर्व में पॉजिटिव आए मरीजों के परिजन हैं। जबकि एक महाराष्ट्र से लौटा प्रवासी शामिल हैं।

About Post Author

Subscribe to get news in your inbox