
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में भारत व चीन के सेनाओं के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद प्रधान मंत्री के बयान को लेकर विपक्ष लगातार निशाना साध रहा है। पहले राहुल गांधी प्रधानमंत्री, रक्षामंत्री व विदेश मंत्रालय के बयानों पर सरकार से सवाल पूछ चुके है तो अब कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी पीएम पर निशाना साधते हुए सवाल दागा है कि प्रधानमंत्री देश की जनता को बताये की जब चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा नही किया तो हमारे 20 सैनिक कैसे शहीद हो गये।
सोनिया गांधी ने कहा, प्रधानमंत्री का कहना है कि चीन ने घुसपैठ नहीं की लेकिन वहीं दूसरी तरफ रक्षामंत्री ने अपने बयान में चीन के सैनिकों के सीमा में घुसने की बात कही और सेना इसका मुंह तोड़ जवाब देगी ये भी कहा, वहीं विदेश मंत्रालय लगातार चीन से बातचीत करता रहा। यहां तक कि हमारी सेना के अधिकारी भी चीन के अधिकारियों से बैठके कर मुद्दे को सुलझाने में लगे रहे। उन्होने कहा कि आज जब हम अपने शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं, तो भारत जानना चाहता है कि हमारे 20 सैनिक गलवान घाटी में कैसे और क्यों शहीद हुए। सोनिया से पहले राहुल गांधी भी सरकार से पूछते रहे हैं कि क्या चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा किया है।
कांग्रेस ने शुक्रवार को दावा किया कि लद्दाख के पेंगोंग त्सो और गलवां घाटी के बाद चीन के सैनिक डेपसांग इलाके में भी भारतीय सीमा के अंदर घुस आए हैं और आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन की घुसपैठ से लगातार इनकार कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें देश की सीमाओं से ज्यादा अपनी छवि की चिंता है।
वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व रक्षा राज्य मंत्री पल्लम राजू और भंवर जितेंद्र सिंह ने यह दावा भी किया कि चीन के साथ गतिरोध न सिर्फ खुफिया विफलता है, बल्कि इस सरकार की व्यक्ति केंद्रित कूटनीति की नाकामी भी है। राजू ने वीडियो लिंक के माध्यम से संवाददाताओं से कहा, इस मुश्किल समय में हम देश और अपनी सेना के साथ खड़े हैं, लेकिन सरकार से सवाल पूछना जारी रखेंगे।
हालांकि राहुल गांधी ने लद्दाख में गतिरोध को लेकर 23 जून को सरकार से सवाल पूछा था कि क्या चीन ने भारतीय जमीन पर कब्जा किया है। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री एवं अपने पिता राजीव गांधी द्वारा लद्दाख के पैंगोंग त्सो झील की ली गई एक तस्वीर ट्विटर पर साझा करते हुए यह भी कहा कि चीनी आक्रमण के खिलाफ हम एकजुट खड़े हैं। राहुल गांधी ने सवाल किया, क्या भारतीय जमीन पर चीन ने कब्जा किया है? लेकिन सरकार अभी तक उनके इस सवाल का जवाब नही दे पाई है जिससे विपक्ष लगातार सरकार पर सवाल दाग रहा है और सरकार देश की सुरक्षा के मामले में भी राजनीति करने का आरोप लगा रहा है।
More Stories
संयुक्त राष्ट्र पहुंचा राहुल गांधी की सजा का मामला
राहुल की सदस्यता रद्द करने पर कांग्रेस भड़की, कहा-’यह अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला
राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म, सचिवालय ने जारी की अधिसूचना
“लोकतंत्र खतरे में…“, का बैनर लेकर विपक्षी पार्टियों के सांसदों ने राहुल गांधी के समर्थन में निकाला मार्च
खुद को देश से बड़ा समझते हैं राहुल गांधी- अनुराग ठाकुर
कोविड महामारी के दौरान रिहा कैदियों के खिलाफ सख्त हुई एससी, 15 दिनों में आत्मसमर्पण करने को कहा