नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/यूपी/ नई दिल्ली/भावना शर्मा/- नोएडा में 104 साल की बुजुर्ग महिला श्यामवती कोरोना को हराकर शनिवार को अपने घर लौट आई है। उन्हें नोयडा में सेक्टर-137 स्थित जेपी अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। आगरा निवासी महिला श्यामवती को कोरोना के लक्षण मिलने पर 10 दिन पहले भर्ती कराया गया था। वे स्वतंत्रता सेनानी पंडित भूप सिंह शर्मा की पत्नी हैं।
जेपी अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि महिला अस्पताल लाई गई थीं, तब उन्हें ऑक्सीजन की जरूरत थी। फेफड़ों में संक्रमण था। धीरे-धीरे उपचार के दौरान उनकी हालत ठीक होने लगी। वह बात करने के साथ खाना भी खाने लगीं।
इसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। श्यामवती को नोएडा में बेटी के पास होम आइसोलेशन में रखा गया है। परिजनों को बताया गया है कि किसी भी तरह की परेशानी होने की स्थिति में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। इसके अलावा होम आइसोलेशन के दौरान एहतियात भी बरतें।
श्यामवती के साथ 60 वर्ष की बेटी को भी कोरोना हो गया था। अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक, एक सप्ताह में बेटी को भी डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। बता दें कि इससे पहले ग्रेटर नोएडा के शारदा कोविड अस्पताल से 104 साल की राबिया अहमदी भी कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हो चुकी हैं। जुलाई में उन्हें संक्रमण हुआ था। वह हृदय रोग, अनिद्रा और अल्जाइमर से पीड़ित हैं। इनके अलावा 90 साल से अधिक उम्र वाले 10 से अधिक मरीजों ने कोरोना को मात दी है। पुरुषों के मुकाबले स्वस्थ होने वाले मरीजों में बुजुर्ग महिलाओं की संख्या अधिक है।


More Stories
पिता की लाइसेंसी पिस्टल से 11वीं छात्र को मारी गोली, दो नाबालिग गिरफ्तार
राहुल गांधी और महागठबंधन पर बीजेपी नेताओं का हमला, प्रचार अंतिम चरण में
CM हिमंता बिस्वा सरमा ने राहुल गांधी पर साधा निशाना
पंडवाला स्थित हंस नगर आश्रम में 125वीं जयंती पर हुआ भव्य आध्यात्मिक आयोजन
AATS द्वारका की टीम ने रोका अपराध, जब्त की कंट्री मेड पिस्टल और चोरी की स्कूटी
एसजीटी यूनिवर्सिटी में सीएसआईएफ का उद्घाटन, अनुसंधान और कौशल विकास पर जोर