
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- शाहीन बाग थाना की पुलिस टीम ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।
दक्षिण पूर्वी दिल्ली के शाहीन बाग थाने की पुलिस टीम ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. जिसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने चार मामले सुलझाने का दावा किया है और 4 मोबाइल फोन चार मोटरसाइकिल, एक स्कूटी एक लैपटॉप सहित अन्य सामान बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान महरूफ खान के रूप में हुई है।
डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि शाहीन बाग थाने की पुलिस टीम जिसमें ।ैप् महावीर, कॉन्स्टेबल रोशन सहित अन्य पुलिसकर्मी पेट्रोलिंग पर थे, तभी एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार दिखा जो दिखा, जिसके बाद उसको रोकने के लिए कहा गया तो वो भागने की कोशिश करने लगा। लेकिन पुलिस ने उसको पकड़ लिया और जब उसके डॉक्यूमेंट की तलाशी ली गई तो जांच में मोटरसाइकिल चोरी की पाई गई. जिसके बाद संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपी 28 साल का है इसके ऊपर पहले से तीन मामले दर्ज हैं।
More Stories
युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही बीजेपी- विरेन्द्र डागर
खिलाड़ियों की मदद के लिए आगे आये मुख्यमंत्री केजरीवाल, बांटे 60 खिलाड़ियों को 9.5 करोड़
सूर्य न्यूतन दिलायेगा एलपीजी की समस्या से निजात, आईओसी ने बनाया सोलर स्टोव
वरूण गांधी का अग्निवीरों के पक्ष में बड़ा एलान, कहा- मैं पेंशन छोड़ने को तैयार
पीएस मोहन गार्डन क्षेत्र में महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी, आरोपी गिरफ्तार
मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से की शिष्टाचार भेंट,