
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- सराय रोहिल्ला पुलिस के पिकेट स्टाफ ने एक ऐसे वाहन चोर को गिरफ्तार किया है जो अपनी मौज मस्ती के लिए बाईक व स्कूटी चुराता था और जब मन भर जाता था तो उन्हे सुनसान जगह में छोड़ देता था। पुलिस ने आरोपी से दो स्कूटी भी बरामद की है।
डीसीपी एंटो अलफोंस ने बताया कि सराय रोहिल्ला थाने की अलर्ट पुलिस ने पिकेट जांच के दौरान एक वाहन चोर को पकड़ा है। पुलिस टीम जब पिकेट 2 पर वाहनों की जांच कर रही थी तो उन्हे शास्त्री नगर की तरफ से एक शख्स बिना हैल्मेट के स्कूटी पर आता दिखाई दिया। एसआई पंकज ठाकरान, सिपाही प्रदीप व आशीष ने उसे रूकने का इशारा किया लेकिन आरोपी रूकने की बजाये वहां से भागने लगा तो अलर्ट स्टाफ ने उसे दबौच लिया। पूछताछ में पता चला कि स्कूटी सुभाष प्लेस से चुराई गई है। पुलिस ने आरोपी विकास उर्फ भिखु पुत्र सुरज निवासी जेजे कालोनी वजीरपुर दिल्ली को पकड़ कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। आरोपी ने बताया कि उसे तेज स्पीड में स्कूटी चलाने का बड़ा शौक है लेकिन उसके पास इतने पैसे नही है कि वह स्कूटी खरीद सके। जिसके लिए वह 6 से 7 महीने पहले रोहन नाम के एक व्यक्ति से मिला था जो रोजाना स्कूटी बदलता था। उसने उसे एक मास्टर चाबी दे दी जिससे वह भी स्कूटी चुराने लगा और मौज मस्ती करने लगा। और जब स्कूटी से मन भर जाता तो वह उसे सुनसान जगह पर छोड़ देता था। पुलिस ने आरोपी से 2 स्कूटी व मास्टर चाबी बरामद की है।
More Stories
पर्यावरण, जल संरक्षण, जलवायु पविर्तन पर दिल्ली के स्कूलों में बूटकैंप की शुरूआत
अमूल बं्राड के नाम पर बेचा जा रहा नकली घी और मक्खन, पांच गिरफ्तार
कंप्यूटर ट्यूटर ने अपने कजिन भाई के साथ मिलकर की थी मां-बेटी की हत्या, दोनों गिरफ्तार
खनन पाबंदी के बाद वन्यजीवों व परिंदों से आबाद हो रही अरावली की पहाड़ियां
नही रहे महाभारत के शकुनि गूफी पेंटल, 78 साल की उम्र में हुआ निधन;
खत्म हो गया पहलवानों का आंदोलन! नौकरी पर लौटे तीनों बड़े पहलवान