नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/कालागढ़/वेदपाल सिंह/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- कार्बेट नेशनल पार्क के कालागढ़ टाईगर रिजर्व में एक दुर्लभ प्रजाति का सांप मिला है। हालांकि इस प्रजाति को लुप्त प्रायः माना जा रहा था लेकिन इस सर्प के मिलने से वन विभाग की इस प्रजाति को लेकर उम्मीदे बढ़ गई हैं। वन विभाग ने सर्प मित्र के सहयोग से सांप को रेसक्यू कर घंने जंगल में छोड़ दिया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए वन आरक्षी विपिन कुमार ने बताया कि वन विभाग को एक दुर्लभ प्रजाति के सर्प मिलने की सूचना मिली थी जो वन विभाग के कर्मचारियों की रसोई में पाया गया था। जानकारी के मुताबिक कालागढ़ टाईगर रिजर्व की सोनानदी वन रेंज के वन आरक्षी की रसोई में दुर्लभ प्रजाति के कापर हेडेड ट्री नकेट सांप के होने की सूचना पर वन मित्र दीपक कुमार ने मौके पर पहुंच कर कड़ी मेहनत के बाद सांप को रेस्क्यू किया। इस रेस्क्यू ऑपरेशन में वन विभाग के वन आरक्षी विपिन कुमार, प्रशांत कुमार, जगत सिंह, जितेंद्र कुमार बिष्ट ने भी सहयोग किया। सांप को पकड़ने के बाद उसे घने जंगलों में छोड़ दिया गया।
More Stories
टिकट मिलते ही गाम राम का आर्शीवाद लेने दिचाऊं पंहुची नीलम कृष्ण पहलवान
प्रवासी भारतीयों की दो पीढ़ियों का सम्मान कर जड़ों से जोड़ने का आगाज़ करेगा आरजेएस पीबीएच
महाकुंभ 2025 और मकर संक्रांति का वैज्ञानिक आधार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोनमर्ग टनल का किया उद्घाटन
दीनपुर गांव व श्यामविहार कालोनी ने दिया सोमेश शौकीन को अपना समर्थन
दिल्ली एआईएमआईएम के अध्यक्ष जमई की कांग्रेस से अपील