
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/यूपी/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- राम मंदिर के निर्माण की तैयारियों को लेकर यूपी सरकार ने कवायद आरंभ कर दी है। निर्माण से पहले की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। बैठक में धर्मार्थ कार्य मंत्री नीलकंठ तिवारी, अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी, मुख्य सचिव समेत अयोध्या के जिलाधिकारी शामिल होंगे।
गौरतलब है कि अयोध्या में राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक 18 जुलाई यानि कल होगी। जिसमें प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर निर्णय किया जायेगा। ट्रस्ट की बैठक से पहले सीएम योगी तैयारियों की समीक्षा करेंगे। ट्रस्ट की इस बैठक में मंदिर के शिलान्यास की तारीख पर मुहर लग सकती है। वहीं, इससे पहले गुरुवार को राममंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष सेवानिवृत्त आईएएस नृपेंद्र मिश्र के साथ ट्रस्ट के पदाधिकारियों की हुई मीटिंग से बाहर निकले ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने इसे शिष्टाचार भेंट बताया।
श्री चंपत राय ने कहा कि राम मंदिर के लिए भूमि पूजन की तिथि की घोषणा 18 जुलाई को ट्रस्ट की बैठक में होगी। इसके बाद प्रधानमंत्री को आमंत्रण पत्र भेजा जाएगा। आज की बैठक में 18 जुलाई की बैठक के एजेंडे पर भी चर्चा हुई। बैठक में नृपेंद्र मिश्र के साथ राम जन्म भूमि सुरक्षा सलाहकार व बीएसएफ के पूर्व डीजी केके शर्मा, आईजी रेंज डॉ संजीव गुप्ता, कमिश्नर एमपी अग्रवाल, डीएम अनुज झा, एसएसपी आशीष तिवारी और राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय भी शामिल हुए।
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
राज्य में हिंसा, RSS जिम्मेदार- ममता बनर्जी, मुर्शिदाबाद हिंसा में घिरीं बंगाल सीएम का बड़ा आरोप
देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए SC ज़िम्मेदार- निशिकांत दुबे, राजनीति मैदान में मचा हंगामा
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा
नजफगढ़ थाना पुलिस ने एनकाउंटर के बाद पकड़ा नामी बदमाश
लक्ष्मीबाई कॉलेज परिसर को गोबर से लीपने के मामले में दिल्ली पंचायत संघ ने दिया पूर्ण समर्थन