
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/गुरूग्राम/नई दिल्ली/प्रदीप यादव/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- एचसीएस अधिकारी प्रदीप अहलावत ने बुधवार को नगर निगम गुरूग्राम में संयुक्त आयुक्त के तौर पर अपना कार्यभार संभाल लिया। नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त विनय प्रताप द्वारा उन्हें जोन-4 क्षेत्र की जिम्मेदारी दी गई है।
कार्यभार संभालते ही श्री अहलावत ने अपने स्टाफ के कर्मचारियों के साथ औपचारिक मुलाकात की तथा कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की। प्रदीप अहलावत के लिए गुरूग्राम नया नहीं है। इससे पूर्व में गुरूग्राम में पंचायती राज विभाग तथा एसडीएम पटौदी के पद पर अपनी सेवाओं का निर्वहन कर चुके हैं। फिलहाल वे नूंह में बतौर एसडीएम तैनात थे तथा सरकार द्वारा उन्हें नगर निगम गुरूग्राम में संयुक्त आयुक्त के पद पर भेजा गया है। प्रदीप अहलावत ने बाचतीत के दौरान बताया कि जोन-4 क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों, सफाई व्यवस्था प्रॉपर्टी टैक्स आदि कार्यों में तेजी लाना उनकी प्राथमिकता होगी।
More Stories
पर्यावरण, जल संरक्षण, जलवायु पविर्तन पर दिल्ली के स्कूलों में बूटकैंप की शुरूआत
अमूल बं्राड के नाम पर बेचा जा रहा नकली घी और मक्खन, पांच गिरफ्तार
कंप्यूटर ट्यूटर ने अपने कजिन भाई के साथ मिलकर की थी मां-बेटी की हत्या, दोनों गिरफ्तार
खनन पाबंदी के बाद वन्यजीवों व परिंदों से आबाद हो रही अरावली की पहाड़ियां
नही रहे महाभारत के शकुनि गूफी पेंटल, 78 साल की उम्र में हुआ निधन;
खत्म हो गया पहलवानों का आंदोलन! नौकरी पर लौटे तीनों बड़े पहलवान